22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान का लौटना (चित्रपट)

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्होंने अपनी पिछली कुछ फिल्मों में खुद को खो दिया था. सो, वह अपनी तलाश के लिए वापस सूरज बड़जात्या के पास आये हैं. चूंकि वह चाहते हैं कि वह जो हैं वह फिर से फिल्मों में नजर आयें. सभी जानते हैं […]

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्होंने अपनी पिछली कुछ फिल्मों में खुद को खो दिया था. सो, वह अपनी तलाश के लिए वापस सूरज बड़जात्या के पास आये हैं. चूंकि वह चाहते हैं कि वह जो हैं वह फिर से फिल्मों में नजर आयें. सभी जानते हैं कि सलमान खान पारिवारिक व्यक्ति हैं. लेकिन उनके इस स्वभाव पर उनका लार्जर दैन लाइफ इमेज ज्यादा हावी है. वजह भी साफ है. पिछले कुछ सालों से सलमान ने लगातार लार्जर दैन लाइफ फिल्में ही की हैं. उन फिल्मों में सलमान के दरियादिल होने के पहलू को छुआ जाता रहा है. लेकिन उनके अन्य पहलू नहीं निखर पाये हैं. गौरतलब है कि सलमान ने अपनी शुरुआत मैंने प्यार किया से की थी और उसके बाद वे बाकी फिल्मों में भी मासूम छवि वाले किरदार की भूमिका निभाते रहे हैं. याद करें, फिल्म अंदाज अपना अपना का प्रेम और हम आपके हैं कौन के प्रेम को. यह बात दावे से कही जा सकती है कि उनके प्रशंसक उन्हें इन फिल्मों से ही मिले. लेकिन बाद में उनके लार्जर दैन लाइफ छवि में दर्शक भी गिरफ्त हुए. एक अभिनेता अगर यह बात स्वीकारता है कि उसने खुद को कुछ फिल्मों में थोड़ा खोया पाया, तो यह बात तारीफ के काबिल है. चूंकि जिस चोटी पर सलमान हैं, वहां से सुपरसितारा नीचे झांकना भी पसंद नहीं करते और सलमान तो नीचे उतरने को तैयार हैं. सलमान जानते हैं कि बाकी सभी निर्देशक कहीं न कहीं उनकी छवि से अपना मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन सूरज उनके जिस पहलू को छूते हैं, वह किसी और निर्देशक के दम की बात नहीं. सो, वे लौटे हैं. सूरज पिछले कई दशकों में उन निर्देशकों में से एक हैं, जिन पर ग्लैमर हावी नहीं है. जो आज भी पारिवारिक मूल्यों को आधार मान कर चलते हैं. उम्मीद है कि दर्शकों को सूरज का यह प्रेम रास आयेगा.सूरज को कभी भगवान बुद्ध पर आधारित फिल्म में बुद्ध की भूमिका निभाने का ऑफर मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें