टॉपर टिप्स (मंगलवार के लिए)

फोटो-आज के फोल्डर मेंपरिश्रम के साथ बड़ों का आशीर्वाद जरूरीशाहिद इकबाल जमील, गोल्ड मेडलिस्ट मारवाड़ी कॉलेजमैंने मारवाड़ी कॉलेज से बीएससी किया है.सत्र 2009-12 के बैच का छात्र हूं. मुझे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल मिला था. इन दिनों मैं बैंकिंग की तैयारी कर रहा हूं. शुरू से इच्छा रही हैं कि बैंक पीओ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 6:00 PM

फोटो-आज के फोल्डर मेंपरिश्रम के साथ बड़ों का आशीर्वाद जरूरीशाहिद इकबाल जमील, गोल्ड मेडलिस्ट मारवाड़ी कॉलेजमैंने मारवाड़ी कॉलेज से बीएससी किया है.सत्र 2009-12 के बैच का छात्र हूं. मुझे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल मिला था. इन दिनों मैं बैंकिंग की तैयारी कर रहा हूं. शुरू से इच्छा रही हैं कि बैंक पीओ के क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य करने को मिले. इसके लिए मैं खूब मेहनत कर रहा हूं. मेरी पढ़ाई कार्मेल स्कूल रांची से हुई है. मैं सेल्फ स्टडी और कठिन परिश्रम पर विश्वास करता हूं. यही कारण है कि मुझे गोल्ड मेडल हासिल हो पाया है. मैं शुरू से ही खुद से नोट्स तैयार कर तैयारी करता रहा हूं. विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि वह प्रश्नों को लेकर अपने कॉन्सेप्ट क्लीयर रखे. परीक्षा के समय तनाव में न रहें, न ही रिजल्ट के विषय में सोचकर परेशान हों. खुद की पढ़ाई पर भरोसा रखें. अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. कभी भी जबरदस्ती पढ़ाई न करें. न ही समय देखकर पढ़े. मैटर को रटने की बजाय समझने की कोशिश करें. अभिभावकों और शिक्षकों से सहायता व आशीर्वाद लें. विद्यार्थी यदि परिश्रम के साथ बड़ों का आशीर्वाद लेते रहें, तो सफलता जरूर मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version