अस्पताल में मच्छरदानी का वितरण
मांडऱ मांडर रेफरल अस्पताल में विधायक बंधु तिर्की की ओर से मंगलवार को मरीजों के बीच 10 मच्छरदानी का वितरण किया गया. विधायक की ओर से तृणमूल कांग्रेस के मो इस्लाम, दीपू सिन्हा व नसीम अंसारी ने रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया. मौके पर डॉ शीलवंत एक्का, नरेश प्रसाद, प्रकाश […]
मांडऱ मांडर रेफरल अस्पताल में विधायक बंधु तिर्की की ओर से मंगलवार को मरीजों के बीच 10 मच्छरदानी का वितरण किया गया. विधायक की ओर से तृणमूल कांग्रेस के मो इस्लाम, दीपू सिन्हा व नसीम अंसारी ने रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया. मौके पर डॉ शीलवंत एक्का, नरेश प्रसाद, प्रकाश खलखो, असलम अंसारी, महफूज आलम, रंथेश्वर साही व सुमन मिस्त्री सहित अन्य मौजूद थे़