profilePicture

झारखंड पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 21 से

तसवीर कौशिक ने ली है22 को उदघाटन करेंगे राज्यपालप्रतियोगिता में नौ टीमें होंगी शामिल जैप-एक ग्राउंड और खेल गांव में होगी प्रतियोगितावरीय संवाददाता, रांची10वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 अगस्त को होगा. प्रतियोगिता 24 अगस्त तक चलेगी. 22 अगस्त को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद दिन के 11.30 बजे जैप एक परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 7:59 PM

तसवीर कौशिक ने ली है22 को उदघाटन करेंगे राज्यपालप्रतियोगिता में नौ टीमें होंगी शामिल जैप-एक ग्राउंड और खेल गांव में होगी प्रतियोगितावरीय संवाददाता, रांची10वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 अगस्त को होगा. प्रतियोगिता 24 अगस्त तक चलेगी. 22 अगस्त को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद दिन के 11.30 बजे जैप एक परिसर में प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन करेंगे. यह जानकारी जैप के एडीजी कमल नयन चौबे ने जैप-एक परिसर स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल नौ टीमें शामिल होंगी. जैप-एक ग्राउंड के अलावा खेल गांव में प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. डीआइजी जैप, सुमन गुप्ता ने बताया कि खेल के लिए अलग से चयन समिति का गठन किया गया है. जैप-एक कमांडेंट की अध्यक्षता में बनी समिति ही राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले टूर्नामेंट के लिए खिलाडि़यों का करेगी. डीआइजी ने बताया कि खेल गांव में मीडिया सेंटर बनाया गया है. वहां से हर दिन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये जायेंगे. जो टीमें भाग लेंगीझारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप)दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, रांचीउत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र, हजारीबागकोयला क्षेत्र, बोकारोकोल्हान क्षेत्र, चाईबासापलामू क्षेत्र, मेदिनीनगरसंताल परगना क्षेत्र, दुमकारेल, विशेष शाखा व सीआइडीप्रशिक्षण क्षेत्र (पीटीसी, नेतरहाट, टीटीएस जमशेदपुर, अदि)इन खेलों की प्रतियोगिता होगीबॉलीबॉल, बास्केटबॉल व कबड्डी हॉकीफुटबॉलकुश्ती एवं बॉक्सिंगतीरंदाजी एवं भारोत्तोलनहैंड बॉल व जिम्नास्टिकएथलेटिक्स

Next Article

Exit mobile version