आदिवासी एकजुटता जरूरी : कार्डिनल
आदिवासियों को उनका हक-अधिकार दिलाने के संदर्भ में चर्च के धर्म समाजियों की बैठकफोटो सुनील संवाददाता, रांची आदिवासियों को उनका हक-अधिकार दिलाने के संदर्भ में चर्च के धर्म समाजियों की विशेष बैठक मंगलवार को एसडीसी सभागार में हुई. इसमें शामिल कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि आदिवासियों को उनके कानून सम्मत अधिकार मिलने चाहिए. […]
आदिवासियों को उनका हक-अधिकार दिलाने के संदर्भ में चर्च के धर्म समाजियों की बैठकफोटो सुनील संवाददाता, रांची आदिवासियों को उनका हक-अधिकार दिलाने के संदर्भ में चर्च के धर्म समाजियों की विशेष बैठक मंगलवार को एसडीसी सभागार में हुई. इसमें शामिल कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि आदिवासियों को उनके कानून सम्मत अधिकार मिलने चाहिए. इसे हासिल करने के लिए उनमें एकजुटता जरूरी है. प्रारंभिक दौर में कुछ असफलता मिल सकती है, पर इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. अपने लक्ष्य पर अडिग रहें. न्याय के बिना शांति संभव नहीं. मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग व फादर रंजीत ने कहा कि आदिवासी आज धर्म, संप्रदाय और समूहों में विभक्त हैं. इससे राजनीति में उन्हें सही प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता. विरोधी ताकतें आसानी से हावी हो जाती हैं. उन्हें अपनी राजनीतिक पहचान बनानी चाहिए. समय आ गया है कि आदिवासी समुदाय एक होकर अपने हक-अधिकार के लिए मुद्दा आधारित राजनीति पर ध्यान दे. तभी उन्हें उनके अधिकार मिल पायेंगे. बैठक में बिशप फेलिक्स कुजूर, बिशप विंसेंट बरवा, बिशप विनय कंडुलना, बिशप पॉल लकड़ा, बिशप गैब्रिएल कुजूर, ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग व काफी संख्या में धर्मसमाजी शामिल थे.