चुनाव आते ही नेताओं में जगा जनता प्रेम

याद आयी जनता की समस्या, कर रहे धरना-प्रदर्शनवरीय संवाददाता, रांचीआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की चहलकदमी तेज हो गयी है. इस माह के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर वर्तमान विधायक और दावेदार क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचने रहे हैं. जनता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 8:00 PM

याद आयी जनता की समस्या, कर रहे धरना-प्रदर्शनवरीय संवाददाता, रांचीआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की चहलकदमी तेज हो गयी है. इस माह के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर वर्तमान विधायक और दावेदार क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचने रहे हैं. जनता की समस्याओं को लेकर मुखर हो गये हैं. इनका जनता प्रेम फिर जग गया है. कोई नेता स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है तो कोई विधायक कोष निर्मित सड़क, नाली का शिलान्यास. वहीं चुनाव लड़नेवाले कई उम्मीदवार जन सपंर्क अभियान चला कर अपनी सशक्त दावेदारी पेश कर रहे हैं. नेताओं की ओर से जनता को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया जा रहा है. किसी क्षेत्र में समस्या उत्पन्न होने पर नेता अपने समर्थकों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं. चुनाव लड़ने के दावेदारों की ओर से समस्याओं के समाधान नहीं होने के लिए वर्तमान विधायक को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.उम्मीदवार तय नहीं, पोस्टर-बैनर लगा कर पेश कर रहे दावेदारीविभिन्न दलों से चुनाव लड़ने के दावेदार शहर के कई इलाकों में पोस्टर-बैनर लगवा रहे हैं. हालांकि अभी किसी भी पार्टी की ओर से उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है. कई दावेदारों ने तो क्षेत्र की जनता से मिल कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देना भी शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version