कला संगम की बैठक मेंं कई मुद्दों पर चर्चा
मुरी. सांस्कृतिक कला संगम सिल्ली शाखा की बैठक बुधवार को किसान भवन छोटा मुरी में की गयी. बैठक में 24 अगस्त को सिंगपुर स्कूल सांस्कृतिक कला संगम की होनेवाली बैठक की तैयारी व सिल्ली शाखा का गठन करने पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर दीनानाथ महतो, […]
मुरी. सांस्कृतिक कला संगम सिल्ली शाखा की बैठक बुधवार को किसान भवन छोटा मुरी में की गयी. बैठक में 24 अगस्त को सिंगपुर स्कूल सांस्कृतिक कला संगम की होनेवाली बैठक की तैयारी व सिल्ली शाखा का गठन करने पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर दीनानाथ महतो, हाराधन महतो, रतन लाल महतो, कालीचरण महतो, निरंजन पांडेय, मधुसूदन महतो, निताई महतो व हरिचरण महतो समेत कई लोग मौजूद थे. अध्यक्षता कला संगम के जिला प्रभारी करम सिंह महतो ने की.