ओके…अंधेरे में चिराग जलाया है, शिक्षा की रोशनी फैलायी है

पंसा में अशिक्षा का अंधेरा था. गांव के ही उपेंद्र सिंह ने स्थापित किया कैलाश सिंह उवि. उपेंद्र सिंह अपने खर्च पर संचालित कर रहे हैं विद्यालय. शिक्षकों को वेतन देकर बच्चों को दे रहे हैं नि:शुल्क शिक्षा.फोटो:-20हुसपीएच01-विद्यालय परिवार के साथ उपेंद्र सिंह व अन्यहैदरनगर,पलामू.मोहम्मदगंज प्रखंड के अति पिछड़े इलाके पंसा के आसपास का इलाका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 5:59 PM

पंसा में अशिक्षा का अंधेरा था. गांव के ही उपेंद्र सिंह ने स्थापित किया कैलाश सिंह उवि. उपेंद्र सिंह अपने खर्च पर संचालित कर रहे हैं विद्यालय. शिक्षकों को वेतन देकर बच्चों को दे रहे हैं नि:शुल्क शिक्षा.फोटो:-20हुसपीएच01-विद्यालय परिवार के साथ उपेंद्र सिंह व अन्यहैदरनगर,पलामू.मोहम्मदगंज प्रखंड के अति पिछड़े इलाके पंसा के आसपास का इलाका शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है. सातवीं के बाद की शिक्षा पाना टेढ़ी खीर थी. गांव के ही एक युवक उपेंद्र सिंह से यह देखा नहीं गया. उन्होंने गांव में बैठक कर निर्णय लिया कि अब गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. उन्होंने 1995 ई में कैलाश सिंह उच्च विद्यालय की स्थापना कर दी. स्थापना से लेकर अब तक वे अपने खर्च से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं. विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षक व एक अनुसेवक कार्यरत हैं. उन आठों शिक्षकों का वेतन आदि का प्रति माह भुगतान उपेंद्र नियमित रूप से करते हैं. उपेंद्र के प्रयास ने मोहम्मदगंज प्रखंड के पंसा व गढवा जिला के कांडी प्रखंड के सुंडिपुर व आस पास के लोगों का जीवन ही बदल दिया है. इस विद्यालय से प्रति वर्ष 200 से 300 विद्यार्थी मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त करते हैं. उन्हें उपेंद्र प्रत्येक वर्ष सम्मानित भी किया करते हैं. अब उपेंद्र ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाने का मन बना लिया है. उपेंद्र सिंह एक समाज सेवी हैं. उन्होंने कैलाश सिंह उवि मेंे प्लस टू तक की शिक्षा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उपेंद्र की तमन्ना है कि पंसा गांव को सभी शहरी सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे. इसमें वे सरकार की कोई मदद भी नहीं लेना चाहते. उपेंद्र को मलाल है कि सरकार हैदरनगर से पंसा तक सड़क तक नहीं बनवा सकी. उन्होंने गत वर्ष अपने खर्च पर हैदरनगर से पंसा सड़क की मरम्मत करायी थी. इसके बाद ही पंसा पथ की स्थिति चलने लायक हुई. उपेंद्र सिंह झारखंड राज्य के गिने-चुने कर दाताओं में भी गिने जाते हैं. उनका व्यवसाय राज्य के अलावा बिहार व उत्तर प्रदेश में भी चलता है. उन्होंने क्षेत्र के कई नौजवानों को अपनी कंपनी में रोजगार दिया है. नाजिर स्वस्थ हैं : बीडीओमोहम्मदगंज,पलामू.मोहम्मदगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने अंचल नाजिर हसनैन अंसारी की मौत की खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गलत खबर मिली थी कि अंचल नाजिर की मृत्यु हो गयी है. उन्होंने कहा कि जमशेेदपुर में उनका इलाज चल रहा है. वह स्वस्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version