महिला कर्मचारी को घुरने पर जज सस्पेंड

मुंबई. बंबई हाइकोर्ट ने एक सत्र अदालत के जज को महिलाकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. दक्षिण मुंबई में विशेष नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक्स सब्सटांसेज एक्ट अदालत के पीठासीन जज एम के गायकवाड़ को पिछले सप्ताह सस्पेंड कर लिया. उनके अनुपयुक्त आचरण के बारे में एक कर्मी नेे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 5:59 PM

मुंबई. बंबई हाइकोर्ट ने एक सत्र अदालत के जज को महिलाकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. दक्षिण मुंबई में विशेष नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक्स सब्सटांसेज एक्ट अदालत के पीठासीन जज एम के गायकवाड़ को पिछले सप्ताह सस्पेंड कर लिया. उनके अनुपयुक्त आचरण के बारे में एक कर्मी नेे शिकायत की थी जिसमें प्राथमिक जांच में दम नजर आया. पंजीयक शालिनी जोशी ने कहा,’प्राथमिक जांच के बाद 14 अगस्त को जज को निलंबित कर दिया गया.’हाइकोर्ट के सूत्रों ने बताया कि जज पर आरोप था कि जज उसे बुरी नजर से घूर-घूर कर देखा करते थे. प्राथमिक जांच में अन्य कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता की बातों का समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version