टीवीएस ने पेश की जेस्ट स्कूटी
चेन्नई. दोपहिया और तिपहिया बनानेवाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने स्कूटी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इसका उन्नत संस्करण स्कूटी जेस्ट पेश किया. 110सीसी की इंजन क्षमतावाली इस स्कूटी को पेश करने के पीछे कंपनी की हर तिमाही एक नया मॉडल पेश करने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी ने पिछली तिमाही […]
चेन्नई. दोपहिया और तिपहिया बनानेवाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने स्कूटी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इसका उन्नत संस्करण स्कूटी जेस्ट पेश किया. 110सीसी की इंजन क्षमतावाली इस स्कूटी को पेश करने के पीछे कंपनी की हर तिमाही एक नया मॉडल पेश करने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी ने पिछली तिमाही को 110 सीसी की स्टार सिटी प्लस पेश की थी. कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘हम भारतीय समाज के परिवर्तन के साथ तालमेल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हमने 110 सीसी की ज्यूपिटर, वेगो पेश की है. स्कूटर की मांग में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. हमें विश्वास है कि इसकी मांग 30 प्रतिशत तक पहुंच जायेगी.’ कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 62 किमी प्रति लीटर माइलेज देगा. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 42,300 रुपये है.कार्बन ने पेश किया टाइटेनियम एस19 सेल्फीनयी दिल्ली. मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी कार्बन ने बुधवार को अपनी टाइटेनियम शृंखला का विस्तार करते हुए नया फोन टाइटेनियम एस19 पेश किया. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नया फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सोनी का कैमरा सेंसर भी है. वॉयस कैप्चिरिंग, पैनोरोमा शॉट्स और स्माइल डेडिकेशन जैसे फीचर के साथ यह फोन स्वयं की तसवीर लेने के लिए उपयुक्त है.कंपनी के बताया कि इसमें पांच इंच की एचडी आइपीएस ओजीएस स्क्रीन है, जो तसवीर की बेहतरीन गुणवत्ता देती है. यह 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वार्डकोर प्रोसेसर है, जो मल्टी-टास्किंग के लिहाज से बनाया गया है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक शषिन देवसरे ने बताया कि सेल्फी तसवीर लेना इस समय काफी प्रचलन में है और यह स्वयं को प्रदर्शित करने का बेहतरीन तरीका है. इसलिए कंपनी ने सेल्फी फोन पेश किया है.