इटकी : पूर्व प्रधानमंत्री
फोटो: वृक्षारोपण करते बीडीओ व कांग्रेस कार्यकर्ताइटकी . पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर बुधवार को इटकी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सद्भावना पदयात्रा की और वृक्षारोपण किया. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उरूज अंसारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड परिसर में कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाये व इसे बचाने का […]
फोटो: वृक्षारोपण करते बीडीओ व कांग्रेस कार्यकर्ताइटकी . पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर बुधवार को इटकी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सद्भावना पदयात्रा की और वृक्षारोपण किया. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उरूज अंसारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड परिसर में कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाये व इसे बचाने का संकल्प लिया. इससे पूर्व कार्यकताओं ने प्रखंड परिसर से पदयात्रा निकाली. कार्यक्रम मंे कार्यकर्ताओं के अलावा बीडीओ नित निखिल सुरीन, पंसस बुधनी मिंज, उप मुखिया जमील अंसारी, मोइन, असलम, गोयंदा उरांव, हाजी मोजाहिद,गनसू टाना भगत, नवेद क्यूम, परवल मिंज, मनोज गोप व तैयब अंसारी सहित अन्य शामिल थे.