बीएड कॉलेज की मान्यता बचाने का अनुरोध

रांची : एनसीटीइ द्वारा झारखंड के लगभग 30 बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने से संबंधित नोटिस जारी किया गया है. इसे लेकर एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत से मिला. एनएसयूआइ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मान्यता बचाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है. एनएसयूआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

रांची : एनसीटीइ द्वारा झारखंड के लगभग 30 बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने से संबंधित नोटिस जारी किया गया है. इसे लेकर एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत से मिला. एनएसयूआइ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मान्यता बचाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है. एनएसयूआइ ने कहा कि एनसीटीइ ने बीएड कॉलेज में स्थायी शिक्षक, भवन आदि नहीं होने का आधार बना कर ही मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की है. मान्यता समाप्त होने पर यहां के विद्यार्थियों का दूसरे राज्यों में पलायन होगा. अध्यक्ष ने एनएसयूआइ सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वे इस दिशा में विधिपूर्ण कार्रवाई करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव अमृत सिंह, अभिनव भगत, अमन, चिरंजीत सिन्हा, अहबाब आलम, पंकज कुमार व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version