रांची : शहीद चौक स्थित लॉ स्कूल इंट्रेंस क्लासेस के छात्रों ने बीएचयू के पांच वर्षीय लॉ प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान के साजन कुमार व यगेश पाठक ने अंतिम रूप से इस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की. दिल्ली विवि द्वारा आयोजित तीन वर्षीय लॉ प्रवेश परीक्षा में संस्थान के शांतनु कुमार ने सफलता पायी. पुणे स्थित भारतीय विद्यापीठ में संस्थान की छात्रा तुलिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 34वां रैंक प्राप्त किया. 2014 में संस्थान के कई छात्र क्लैट व अन्य लॉ प्रवेश परीक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किये. निदेशक सुबोध कुमार ने सफल छात्रों को बधाई दी है. 2015 की लॉ प्रवेश परीक्षा के लिए नया बैच 22 अगस्त से शुरू हो रहा है.
लॉ स्कूल इंट्रेंस क्लासेस का शानदार प्रदर्शन(आवश्यक, विज्ञापन, चार स्कैन तसवीर लगानी है)
रांची : शहीद चौक स्थित लॉ स्कूल इंट्रेंस क्लासेस के छात्रों ने बीएचयू के पांच वर्षीय लॉ प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान के साजन कुमार व यगेश पाठक ने अंतिम रूप से इस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की. दिल्ली विवि द्वारा आयोजित तीन वर्षीय लॉ प्रवेश परीक्षा में संस्थान के शांतनु […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है