सीएमपीडीआइ बना एनएमडीसी का परामर्शी

रांची. सीएमपीडीआइ एनएमडीसी, हैदराबाद को परामर्श देगा. वहां के तीन लौह-अयस्क खदानों को अर्थ मूविंग मशीन के कार्य निष्पादन के मूल्यांकन व समीक्षा के लिए कंपनी को परामर्शी बनाया गया है. सीएमपीडीआइ वहां की तीन खदानों के परिचालन का अध्ययन करेगा. उन उपकरणों की उपलब्धता तथा उपयोग में सुधार लाने के लिए उपाय सुझायेगा. सीएमपीडीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

रांची. सीएमपीडीआइ एनएमडीसी, हैदराबाद को परामर्श देगा. वहां के तीन लौह-अयस्क खदानों को अर्थ मूविंग मशीन के कार्य निष्पादन के मूल्यांकन व समीक्षा के लिए कंपनी को परामर्शी बनाया गया है. सीएमपीडीआइ वहां की तीन खदानों के परिचालन का अध्ययन करेगा. उन उपकरणों की उपलब्धता तथा उपयोग में सुधार लाने के लिए उपाय सुझायेगा. सीएमपीडीआइ इस कार्य को तीन माह के भीतर पूरा कर लेगा. पहली बार कंपनी लौह अयस्क खानों के लिए अध्ययन करेगी.

Next Article

Exit mobile version