ट्रिपल आइटी के लिए उपलब्ध जमीन का निरीक्षण

केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम ने बुधवार को राजधानी के कांके प्रखंड स्थित सांगा गांव का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. केंद्रीय दल में मानव संसाधन मंत्रालय के निदेशक आलोक गुप्ता और ट्रिपल आइटीडीएंडएम जबलपुर के निदेशक विजय कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम ने बुधवार को राजधानी के कांके प्रखंड स्थित सांगा गांव का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. केंद्रीय दल में मानव संसाधन मंत्रालय के निदेशक आलोक गुप्ता और ट्रिपल आइटीडीएंडएम जबलपुर के निदेशक विजय कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने ट्रिपल आइटी के लिए उपलब्ध 52.26 एकड़ जमीन की फिजिबिलिटी देखते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपी. दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय प्रेषित कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर अपनी सहमति दे दी है. अब ट्रिपल आइटी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के आसार बढ़ गये हैं. राज्य में सूचना तकनीक विभाग को ट्रिपल आइटी निर्माण का नोडल एजेंसी बनाया गया है. 2013-14 की योजना विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.

Next Article

Exit mobile version