….जलापूर्ति का विस्तार पुरानी राय तक होगा : एसइ…ओके

तस्वीर 01 प्लांट का निरीक्षण करते विभागीय अधिकारियों के साथ एसइतस्वीर 02 प्लांट परिसर में मौजूद जर्जर जलमीनार का खंभापिपरवार. राज्य सरकार द्वारा राय बाजार की जलापूर्ति योजना समय से पहले पूरा हो जाने के बाद 570 लोगों के घरों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. शेष बचे लोगों को भी जल्द ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 10:00 PM

तस्वीर 01 प्लांट का निरीक्षण करते विभागीय अधिकारियों के साथ एसइतस्वीर 02 प्लांट परिसर में मौजूद जर्जर जलमीनार का खंभापिपरवार. राज्य सरकार द्वारा राय बाजार की जलापूर्ति योजना समय से पहले पूरा हो जाने के बाद 570 लोगों के घरों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. शेष बचे लोगों को भी जल्द ही कनेक्शन दे दिया जायेगा. जलापूर्ति योजना का विस्तार पुरानी राय तक होगा. उक्त बातें पेय पेयजल स्वच्छता विभाग रांची अंचल के अधीक्षण अभियंता विजय टोप्पो ने राय बाजार जलापूर्ति योजना के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने बताया कि यह प्लांट राय पंचायत की पूरी जनसंख्या को जलापूर्ति करने में सक्षम है. पुरानी राय में टावर, पाइप लाइन व संप का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए डीपीआर बन कर तैयार हो चुका है.प्लांट परिसर स्थित जर्जर हो चुके जलमीनार के खंभे को सुरक्षा की दृष्टि से तोड़ने का आदेश दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version