23 जुलाई को नपं उपाध्यक्ष बढ़कू सिंह की गाड़ी पर हुई थी फायरिंग

हेडलाइन…आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).विश्रामपुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय बक्सराय उर्फ बढ़कू सिंह पर हमला करने वाले कोेे पुलिस अब-तक नहीं पकड़ पायी है. एक माह बाद भी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है़ आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं़ नपं प्रतिनिधि धरना पर बैठने का फैसला किया है. नपं क्षेत्रवासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 10:00 PM

हेडलाइन…आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर प्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).विश्रामपुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय बक्सराय उर्फ बढ़कू सिंह पर हमला करने वाले कोेे पुलिस अब-तक नहीं पकड़ पायी है. एक माह बाद भी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है़ आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं़ नपं प्रतिनिधि धरना पर बैठने का फैसला किया है. नपं क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है़ क्या है मामलाविश्रामपुर नपं उपाध्यक्ष अजय बक्सराय पर 23 जुलाई की रात हमला हुआ था़ श्री राय अपने पैतृक गांव भलुआनी से 23 जुलाई की रात 10 बजे विश्रामपुर मुख्यालय स्थित आवास आ रहे थे़ रास्ते में घात लगाये हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी़ उपाध्यक्ष को निशाना बना कर गोली चलायी गयी़ इस घटना में उपाध्यक्ष बाल-बाल बच गये. उनकी बोलेरो गाड़ी छलनी हो गयी़ उपाध्यक्ष अजय बक्सराय ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ एक माह होने को हैं. पुलिस अब तक एक भी आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पायी है़ धरने पर बैठेंगे नपं प्रतिनिधि विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद पुलिस की नाकामी से खासे नाराज हैं़ नपं प्रतिनिधियों ने एक स्वर मंे धरने पर बैठने का फैसला लिया है़ अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. सुपरविजन रिपोर्ट का इंतजारविश्रामपुर थाना प्रभारी व्यास राम ने कहा कि वरीय पदाधिकारी स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं़ सुपरविजन रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी़ मामले के अनुसंधानकर्ता डीएसपी अजय कुमार जिला मुख्यालय से बाहर होने के कारण कुछ भी कहने से बचते रहे.

Next Article

Exit mobile version