सेरेगाड़ा रोड में गड्ढे ही गड्ढे

कैप्शन…गड्ढे में जलजमाव से दुर्घटना की आशंका.बालूमाथ. बालूमाथ से गणेशपुर पंचायत तक जानेवाली सड़क करीब 20 किमी तक गड्ढे में तब्दील हो गयी है. जिस कारण आरा चमातु, सेरेगाड़ा, गणेशपुर, चेटर, नगड़ा, जर्री, बुकरू समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क बालूमाथ को चतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 10:00 PM

कैप्शन…गड्ढे में जलजमाव से दुर्घटना की आशंका.बालूमाथ. बालूमाथ से गणेशपुर पंचायत तक जानेवाली सड़क करीब 20 किमी तक गड्ढे में तब्दील हो गयी है. जिस कारण आरा चमातु, सेरेगाड़ा, गणेशपुर, चेटर, नगड़ा, जर्री, बुकरू समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क बालूमाथ को चतरा जिले के टंडवा प्रखंड से जोड़ती है. प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है. सड़क पर कहीं-कहीं तीन से चार फीट तक गड्ढा हो गया है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. पांच वर्ष पूर्व सड़क का कालीकरण किया गया था, लेकिन निम्न स्तरीय गुणवत्ता के कारण एक वर्ष में ही सड़क उखड़ गयी. ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version