हम वापसी करेंगे : सोनिया
भाजपा ने दिखाये झूठे सपने, लोग जाल में फंसेनयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत के बावजूद कांग्रेस की हार पर अफसोस जताते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उसने झूठे सपने दिखाये और लोग उसके जाल में फंस गये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से […]
भाजपा ने दिखाये झूठे सपने, लोग जाल में फंसेनयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत के बावजूद कांग्रेस की हार पर अफसोस जताते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उसने झूठे सपने दिखाये और लोग उसके जाल में फंस गये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से वापसी करेगी. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उस पर संप्रग के शासनकाल की योजनाओं और कार्यक्रमों की नकल करके उसके लिए श्रेय लेने का आरोप लगाया. यहां महिला कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनिया ने सभी स्तरों पर महिलाओं को बड़ी भूमिका देने का वायदा किया और उन्हें संसद तथा राज्य विधानसभाओं में आरक्षण दिलाने की वकालत की.महिला सदस्य सुनामी का रूप लेंपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 70वीं जयंती के मौके पर आयोजित सम्मेलन में सोनिया और राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की महिला सदस्यों को सुनामी का रूप लेना चाहिए और विचारधाराओं की लड़ाई में सक्रियता से योगदान देना चाहिए. लोकसभा चुनावों के संदर्भ मंे भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने काफी कुछ किया था. फिर भी कुछ लोगों ने जाल बिछाया और जनता उसमें फंस गयी. हमारे काम, हमारी उपलब्धियों की अनदेखी की गयी और झूठे सपने दिखानेवाले आगे बढ़ गये़’संघर्ष का रास्ता लंबापिछली कांग्रेस नीत सरकार की उपलब्धियां बताते हुए सोनिया ने महिला सशक्तीकरण और अन्य सुधारों के लिए उठाये गये अनेक कदम गिनाये. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, ‘आज जो सत्ता में आये हैं, वे अपनी आदत के मुताबिक देश को बिल्कुल अलग तसवीर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वे कांग्रेस द्वारा शुरू की गयीं योजनाओं और कार्यक्रमों को अपना बता कर लागू कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे संघर्ष का रास्ता थोड़ा लंबा हो सकता है और हमंे थोड़ी मेहनत और करनी पड़ सकती है. लेकिन हम सभी कड़ा परिश्रम करेंगे और मिल कर करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस फिर से अपने शीर्ष पर पहुंचेगी.’ लोकसभा चुनाव के बाद यह कांग्रेस का पहला सम्मेलन है.