लाल क्षेत्र में मनायेंगे आजादी का जश्न : इमरान
प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोलने की धमकीकादरी ने किया संसद घेरने का आह्वानसेना ने कहा, प्रमुख इमारतों की सुरक्षा का सम्मान करेंएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने अपने हजारों समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर धावा बोलने की धमकी दी है, जबकि धर्मगुरु ताहिर-उल-कादरी ने प्रदर्शनकारियों से संसद को घेरने […]
प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोलने की धमकीकादरी ने किया संसद घेरने का आह्वानसेना ने कहा, प्रमुख इमारतों की सुरक्षा का सम्मान करेंएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने अपने हजारों समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर धावा बोलने की धमकी दी है, जबकि धर्मगुरु ताहिर-उल-कादरी ने प्रदर्शनकारियों से संसद को घेरने का आह्वान किया है. इसी बीच ताकतवर सेना ने आगाह किया है कि राजधानी के बीचों बीच स्थित प्रमुख इमारतों की सुरक्षा का सम्मान किया जाना चाहिए. प्रदर्शनकारियों के दबाव के चलते शरीफ ने इमरान खान से मिलने का निर्णय किया ताकि उनको सत्ता से बाहर करने के लिए चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को खत्म करवाया जा सके. प्रधानमंत्री के करीबी रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने ट्वीट कर कहा, ‘यह फैसला किया गया है कि प्रधानमंत्री देश की खातिर इमरान खान से मुलाकात करेंगे.’ उन्होंने इस मुलाकात का समय नहीं बताया. इमरान ने अपनी आक्रामक मुद्रा को बरकरार रखते हुए ट्वीट किया, ‘आज रात हम डी चौक (लाल क्षेत्र के भीतर जहां संसद भवन, प्रधानमंत्री भवन, राष्ट्रपति भवन उच्चतम न्यायालय तथा विभिन्न देशों के दूतावास स्थित हैं) पर आजादी का जश्न मनायेंगे.’ खान ने बीती रात संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम प्रधानमंत्री आवास में घुस जायेंगे.’पुलिस को भी दी चेतावनी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआइ) के प्रमुख इमरान ने ट्वीट किया, ‘मैं चाहता हूं कि सभी पाकिस्तानी प्रत्येक अवरोधक को तोड़कर यहां आये. पुलिस को चेतावनी दी जाती है कि हमारे लोगों को छोड़ दिया जाये अन्यथा हम उन्हें गैर कानूनी रूप से हमारे लोगों को हिरासत में रखने के लिए दंडित करेंगे.’ उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी जबकि पीटीआइ के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने डॉन न्यूज को बताया कि पार्टी सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हो गयी है. इन नाटकीय घटनाक्रमों के बीच पाकिस्तानी संसद के निचले सदन की बैठक हुई जिसमें शरीफ ने हिस्सा लिया.शांति बनाये रखें : सेना इस बीच, पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख कादरी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकांे को आदेश दिया कि सभी सांसदों के प्रवेश के बाद संसद को घेर लिया जाये, ताकि प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे से पहले कोई भी बाहर नहीं निकल सके. प्रदर्शनकारियों के रेड जोन में घुस आने के बाद सेना ने शांति बरकरार रखने की अपील की है. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया, ‘स्थिति की दरकार है कि व्यापक राष्ट्रीय एवं जनहित में सार्थक वार्ता के जरिये मौजूदा गतिरोध का समाधान निकालने के लिए सभी पक्षों द्वारा धैर्य, बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता दिखायी जाये.’ कादरी ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह और उनकी पार्टी पाकिस्तान में लोकतंत्र को पटरी से उतारने के लिए आंदोलन चला रहे हैं.इमरान, कादरी को समनइस बीच, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी नेता इमरान खान और मौलाना ताहिर उल कादरी को समन किया है. शीर्ष अदालत ने इमरान और मौलाना कादरी को आदेश दिया कि वे गुरुवार को अदालत में उपस्थित हों. लाहौर हाईकोर्ट के मुल्तान बार एसोसिएस की ओर से दायर याचिका पर इन दोनों को समन किया गया. पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश नसीरुल मुल्क की अध्यक्षतावाली पांच सदस्यीय पीठ ने याचिका को स्वीकार कर लिया और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी.