हमास के तीन वरिष्ठ कमांडर मारे गये
एजेंसियां, गाजाहमास ने दावा किया है कि गुरुवार तड़के रफा पास हुए इस्राइली हवाई हमले में उसके तीन वरिष्ठ कमांडर मारे गये. मारे गये कमांडरों के नाम मोहम्मद अबु शमाला, मोहम्मद बारहूम और रईस उल अत्तार हैं. इससे पहले इस्राइली प्रधानमंत्री बैंजामिन नेत्नयाहू ने कहा था कि वे गाजा में चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करते […]
एजेंसियां, गाजाहमास ने दावा किया है कि गुरुवार तड़के रफा पास हुए इस्राइली हवाई हमले में उसके तीन वरिष्ठ कमांडर मारे गये. मारे गये कमांडरों के नाम मोहम्मद अबु शमाला, मोहम्मद बारहूम और रईस उल अत्तार हैं. इससे पहले इस्राइली प्रधानमंत्री बैंजामिन नेत्नयाहू ने कहा था कि वे गाजा में चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे. गाजा में इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम टूटने के बाद मंगलवार से दोनों ओर से हमले जारी हैं.इस्राइली सेना का कहना है कि बुधवार को उसने गाजा पर 92 हवाई हमले किए जबकि गाजा की ओर से 137 रॉकेट दागे गये. मंगलवार को हुए एक हवाई हमले में उसके शीर्ष कमांडर मोहम्मद दीफ की बीवी और बेटे की मौत हो गयी थी. छह हफ्तों से जारी हिंसक संघर्ष में अब तक 2103 लोग मारे जा चुके हैं.उधर, संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने ताजा हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए दोनों पक्षों से दीर्घकालिक संघर्ष विराम लागू करने के लिए कहा है. टीवी पर प्रसारित एक संदेश में नेत्नयाहू ने कहा कि वे गाजा में इस्राइली सैन्य कार्रवाई हर संभव तरीके से जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, हम तब तक नहीं रु केंगे जब तक हम दक्षिणी हस्से के निवासियों और इस्राइल के तमाम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित न कर लें. उन्होंने फलस्तीनी संगठन हमास को इसलामिक स्टेट से जोड़ते हुए कहा कि दोनों एक ही पेड़ की टहनियां हैं. हमास के प्रवक्ता फावजी बारहम ने कहा कि नेत्नयाहू का बयान नाकामी छुपाने की कोशिश है.