लेडी गागा, टोनी बेनेट ने रिलीज किया युगल गीत
लॉस एंजिल्स. पॉप स्टार लेडी गागा और गायक टोनी बेनेट ने अपने आगामी डुएट (युगल) एलबम से एक गीत रिलीज किया है. एस शोबिज की खबर के अनुसार, आइ कांट गिव यू एनिथिंग बट लव’ नाम का यह गीत डूएट एलबम का दूसरा गीत है. गत जुलाई में दोनों ने अपना ‘एनिथिंग गोज’ नाम का […]
लॉस एंजिल्स. पॉप स्टार लेडी गागा और गायक टोनी बेनेट ने अपने आगामी डुएट (युगल) एलबम से एक गीत रिलीज किया है. एस शोबिज की खबर के अनुसार, आइ कांट गिव यू एनिथिंग बट लव’ नाम का यह गीत डूएट एलबम का दूसरा गीत है. गत जुलाई में दोनों ने अपना ‘एनिथिंग गोज’ नाम का गीत रिलीज किया था. 28 वर्षीय ‘अप्लॉज’ के गायक टोनी बेनेट और उनकी साथी गायिका ने एक आधिकारिक कलात्मक कृति और अपने एलबम के गानों की सूची भी जारी की है. इसमें कुछ गाने दोनों के युगल स्वर में हैं तो कुछ गीत दोनों ने अपने एकल स्वर में भी गाये हैं. गागा ने कहा, हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जो भावनाओं, गुणवत्ता और ईमानदारी को लेकर बिल्कुल सटीक हो.