Ranchi news : झारखंड में अगले एक साल में 18 आइएएस अफसर हो जायेंगे रिटायर
इन अफसरों में एक को छोड़ कर सभी प्रोन्नति पाकर राज्य प्रशासनिक सेवा से आइएएस बने हैं. उनमें से दो अधिकारी इसी वर्ष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
रांची. अगले एक वर्ष में झारखंड कैडर के 18 आइएएस अफसर सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इन अफसरों में एक को छोड़ कर सभी प्रोन्नति पाकर राज्य प्रशासनिक सेवा से आइएएस बने हैं. उनमें से दो अधिकारी इसी वर्ष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाली एकमात्र डायरेक्ट आइएएस अधिकारी होंगी. वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा से प्रोन्नति पाकर आइएएस बने शेष 15 अधिकारी अगले वर्ष विभिन्न महीनों में सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
15 अधिकारियों को मिलेगी आइएएस में प्रोन्नति
वर्ष 2025 में राज्य प्रशासनिक सेवा व गैर प्रशासनिक सेवा के कुल 15 अधिकारियों को आइएएस में प्रोन्नति मिलेगी. राज्य प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों व गैर प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को आइएएस में प्रोन्नति दी जानी है. प्रशासनिक सेवा के अफसरों के साक्षात्कार के बाद प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों के नाम घोषित कर दिये गये हैं. जबकि, गैर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए यूपीएससी ने 27 दिसंबर को साक्षात्कार आयोजित किया है.अफसरों की कमी झेल रहा है झारखंड
झारखंड में आइएएस अफसरों की कमी है. राज्य में आइएएस अफसरों के कुल 215 पद स्वीकृत हैं. इन पदों के विरुद्ध फिलहाल झारखंड कैडर में 170 अफसर ही काम कर रहे हैं. अगले साल प्रोन्नति से भरे जाने वाले आइएएस के पदों को भरने के बाद भी अफसरों की संख्या कम हो जायेगी. 18 आइएएस अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद अगले साल स्वीकृत पदों के विरुद्ध 169 आइएएस अधिकारी ही राज्य में कार्यरत होंगे.
कौन अधिकारी कब होंगे सेवानिवृत्त
नाम सेवानिवृत्ति की तिथि
अमित प्रकाश 31.12.24राजू रंजन रॉय 31.12.24
हरि कुमार केसरी 30.04.25सुमन कैथरीन किस्पोट्टा 30.06.25
बालकिशुन मुंडा 31.01.25लालचंद डाडेल 31.10.25
नेलसन इयॉन बागे 30.11.25अंजनी कुमार मिश्र 31.12.25
शेखर जमुआर 31.12.25पवन कुमार 31.12.25
अक्षय कुमार सिंह 31.08.25मनमोहन प्रसाद 31.07.25
शशि भूषण मेहरा 31.07.25प्रदीप तिग्गा 31.01.25
पूनम प्रभा पूर्ति 31.05.25ज्ञानेंद्र कुमार 31.08.25
अजय कुमार सिंह 31.07.25अलका तिवारी 30.09.25
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है