12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइस बकेट चैंलेज की शुरु आत करने वाले कोरे ग्रिफिन की मौत

एजेंसियां, वाशिंगटनकैप्शन : आइस बकेट चैलेंज की शुरु आत करने वाले कोरे ग्रिफिनआइस बकेट चैलेंज को दुनियाभर में वायरल होता देखने के एक दिन बाद एएलएस आइस बकेट चैलेंज की शुरुआत करने वाले कोरे ग्रिफिन ने अपनी आंखें हमेशा के लिए मंूद ली. 16 अगस्त को एक आत्मघाती डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गयी.27 […]

एजेंसियां, वाशिंगटनकैप्शन : आइस बकेट चैलेंज की शुरु आत करने वाले कोरे ग्रिफिनआइस बकेट चैलेंज को दुनियाभर में वायरल होता देखने के एक दिन बाद एएलएस आइस बकेट चैलेंज की शुरुआत करने वाले कोरे ग्रिफिन ने अपनी आंखें हमेशा के लिए मंूद ली. 16 अगस्त को एक आत्मघाती डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गयी.27 वर्षीय ग्रिफिन ने मेसाचुसेट्स में रेस्त्रां नॉनटकेट के बार की छत से छलांग लगा दी. खबरों के मुताबिक ग्रिफिन को रात के दो बजे के करीब गायब होने से पहले आखिरी बार पानी की सतह पर देखा गया था. ग्रिफिन को लाइफगार्ड के सहारे बंदरगाह की सतह से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सुबह के तीन बजे मृत करार दे दिया गया.मौत के कुछ घंटों पहले ग्रिफिन ने फंड जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्र म में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने अपने दोस्त पीट फ्रेट्स को एक लाख अमेरिकी डॉलर दिये. 29 साल के फ्रेट्स और कोरे अच्छे दोस्त थे. 2012 में पता चला कि फ्रेट्स एएलएस बीमारी से पीडि़त है. इसके बाद उनके रिश्तेदारों और चाहने वालों ने एएलएस रिसर्च के लिए पैसे जुटाने की खातिर आइस बकेट चैलेंज की शुरु आत की.जानें क्या है एएलएसइन दिनों सोशल मीडिया पर आइस बकेट चैलेंज की खूब चर्चा हो रही है और दुनियाभर के सेलिब्रिटीज इस चैलेंज में हिस्सा ले रहे हैं. आइए जानें कि आइस बकेट चैलेंज क्या है और अपने व्यस्त शेड्यूल में से कीमती समय निकालकर बड़ी हस्तियां इस चैलेंज को क्यों स्वीकार कर रही हैं.दरअसल, यह चैलेंज एएलएस फाउंडेशन द्वारा एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस) नामक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है. इस बीमारी से हर 90 मिनट में एक अमेरिकी की मौत हो जाती है. यह बीमारी 40 से 70 साल के लोगों को होती है. आइस बकेट चैलेंज के तहत तहत स्टार्स को अपने सिर पर बर्फ वाला पानी डालना होता है. ऐसा करने से पहले वह अपने तीन दोस्तों या जानने वालों को चुनौती देता है, जिसे पूरा करने के लिए उनके पास 24 घंटे का वक्त होता है. अगर 24 घंटे में चैलेंज पूरा नहीं किया तो न्यूरोडीजेनेरेटिव डिसऑर्डर से जूझ रहे लोगों की मदद कर रही चैरिटी को 100 अमेरिकी डॉलर का दान देना पड़ता है.ऐसा करने का मकसद सिर्फ चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठा करना है. सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं, इस अवेयरनेस में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी हिस्सा लिया और उन्होंने बिल गेट्स को चैलेंज किया. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने यह चैलेंज पूरा किया.भारत में भी लोकप्रिय हुआभारत में सबसे पहले इस चैलेंज को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने स्वीकार किया. सानिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी अपलोड किया. सानिया ने अपने दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख को इसके लिए चैलेंज किया. पोलैंड में अपनी फिल्म ‘बंगिस्तान’ की शूटिंग कर रहे रितेश देशमुख ने अपना चैलेंज स्वीकार किया और साथ ही अभिनेता अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आशीष चौधरी, पुलकित सम्राट और अक्षय कुमार को नॉमिनेट किया. रितेश ने अपना एक वीडियो भी अपलोड किया….और चल पड़ा कारवांरितेश ने लिखा, एएलएस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मैं सानिया मिर्जा का चैलेंज स्वीकार करता हूं. मैं अपने दोस्त अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पुलकित सम्राट और आशीष चौधरी को यह चैलेंज देता हूं कि वह इसे 24 घंटे में पूरा करें.अभिषेक बच्चन ने इस चैलेंज को पूरा किया और उन्होंने अपने पापा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अपनी आने वाली फिल्म ‘हैपी न्यू इयर’ की पूरी टीम को नॉमिनेट किया.केपटाउन में डांसिंग रिएलिटी शो डेयर टु डांस की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी रितेश देशमुख के चैलेंज को स्वीकारते हुए इस अवेयरनेस में हिस्सा लिया. अक्षय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, मैं इस समय केपटाउन में हूं और टेंपरेचर पांच डिग्री है. यहां मैं डेयर टु डांस होस्ट कर रहा हूं. यहां पर मेरे साथ 11 प्रतिभागी भी हैं. मुझे मेरे दोस्त रितेश ने चैलेंज किया है. मैंने सिर्फ एक को हेल्प करने को बोला लेकिन वो 11 मेरी हेल्प के लिए तैयार हो गये हैं. मैं जो पानी इस्तेमाल कर रहा हूं वो समुद्र का पानी है. मैं अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और दोस्त अश्विनी यारडी, सलमान खान और जॉनी लीवर को नॉमिनेट करता हूं. वे 24 घंटे के अंदर ऐसा करें.बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को किसी ने नॉमिनेट नहीं किया लेकिन उन्होंने अपना एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वे एक बकेट में सिर्फ एक बर्फ का टुकड़ा रखकर अपने ऊपर गिरा लेती हैं और कह रही हैं कि पानी को बर्बाद करना बंद किजिए और डोनेट कीजिए.अपने एक दोस्त सुइज द्वारा नॉमिनेट होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया और अपने फैशन डिजाइनर दोस्त रॉकी एस और शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को ऐसा करने के लिए चैलेंज किया.सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया और अपने दोस्त वरुण धवन, अर्जुन कपूर और मोहित सूरी को चैलेंज किया. आशीष चौधरी ने भी इसे चुनौती को स्वीकार किया और उन्होंने आगे अनुषा दांडेकर, मंदिरा बेदी, दिया मिर्जा, नेहा धूपिया और सूफी चौधरी को नॉमिनेट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें