झारखंड में बदलाव की ताकतइन्होंने भी विचार रखेइससे पूर्व समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनने भी अपने विचार रखे.मंच पर ये थे मौजूदगर्वनर डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, सुदर्शन भगत, सांसद रामटहल चौधरी, प्रतिपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा व केंद्रीय सचिव. भींगते हुए मंच पर पहुंचेरांची में प्रधानमंत्री का स्वागत उमड़ते -घुमड़ते बादलों और भारी वर्षा ने किया, जिसके चलते उनके हेलीकॉप्टर को सभा स्थल पर उतरने में विलंब हुआ और कार्यक्रम तय समय से लगभग 10 मिनट देर से प्रारंभ हो सका. प्रधानमंत्री भींगते हुए ही मंच पर पहुंच गये और लोगों का अभिवादन किया.झारखंड पर बोलेझारखंड की मौजूदा स्थिति मंजूर नहीं, इसे बदलना हैआपका समर्थन-प्यार ब्याज समेत लौटाने आया हूंझारखंड उम्र के महत्वपूर्ण दौर में, आप तय करें 18 वर्ष का झारखंड कैसा होपूर्ण बहुमत, स्थिर शासन का महत्व झारखंड के लोग भी समझेंअस्थिरता होती, गंठजोड़ की दुनिया होती, तो केंद्र सरकार विश्वास के साथ कदम नहीं उठा पातीझारखंड के सपने कैसे हों, योजना कैसी हो, चलानेवाले लोग कैसे हों, आपको तय करना हैहेमंत सोरेन को कभी दिल्ली नहीं आना पड़ा, हम उनके सामने लेकर आये हैंझारखंड में गुजरात से कई गुना आगे बढ़ने की ताकत, भारत का भाग्य बदल सकता हैवाजपेयी जी जो काम छोड़ गये, आगे बढ़ाना मेरे भाग्य में लिखा हैविकास पर बोलेभारत को आगे बढ़ाना है, तो राज्यों की उपेक्षा नहीं, राज्यों को साथ लेकर चलना होगाभारत को महान बनाना है, तो भारत माता का कोई हिस्सा दुर्बल न रहेदेश के पश्चिमी छोर गतिविधियां हुईं, मध्य से पूर्व विकास की प्रतीक्षा कर रहा हैपश्चिम हो या पूर्व, उत्तर हो या दक्षिण, संतुलित विकास होना चाहिएकेंद्र से लेने के लिए मुख्यमंत्रियों को चक्कर काटने पड़ते हैं, हम राज्यों की उंगली पकड़ कर चलना चाहतेडिजिटल इंडिया अभियान से सामान्य आदमी तक सरकार पहुंचेगी, हथेली में सरकार होगी- घरों में पानी के नलों की तरह गैस की पाइप होगी इंट्रोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को पांच सौगात दिये. रांची से महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता अभियान (डिजिटल इंडिया) की शुरुआत की. कहा, झारखंड ने विकास के मार्ग को चुना है. आपने जो प्यार दिया, शक्ति दी है. आपके प्यार-समर्थन को ब्याज समेत लौटाने आया हूं. झारखंड की जो स्थिति है, मंजूर नहीं है. इसे बदलना है. झारखंड में सबसे समृद्व राज्य बनने की क्षमता है. गुजरात से अनेक गुना आगे बढ़ने की ताकत है. जिस राज्य के पास बिरसा मुंडा की त्याग-तपस्या हो, वह पीछे रहने के लिए पैदा नहीं हुआ. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड इस सपने के साथ बनाया कि विपुल झारखंड केवल अपना ही नहीं, बल्कि भारत का भाग्य बदल सकता है.प्रभात खबर टोली, रांची लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को झारखंड पहुंचे. केंद्र की पांच योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया. प्रभात तारा मैदान में आयोजित समारोह में कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा : इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. वह काम वहीं का वहीं पड़ा रहा. यह झारखंड के साथ अन्याय है. वाजपेयी जी ने जो काम छोड़ा है, उसे आगे बढ़ाना मेरे भाग्य में लिखा है. प्रधानमंत्री ने कहा : अगर भारत को महान बनाना चाहते हैं, विकास की ऊंचाई पर ले जाना है, तो भारत माता के किसी भी हिस्से को दुर्बल नहीं छोड़ सकते हैं. देश के पश्चिमी छोर में गतिविधियां रही, लेकिन मध्य से पूर्व की ओर देखें, तो विकास की प्रतीक्षा में लोग हैं. गरीबी ने सपने चूर-चूर कर दिये हैं. पश्चिम हो या पूर्व, उत्तर हो या दक्षिण संतुलित विकास होना चाहिए.रॉयल्टी से 400 करोड़ का फायदा होगा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार से कुछ लेना है, तो मुख्यमंत्रियों को चक्कर काटने पड़ते हैं. सांसदों को मेमोरेंडम देना पड़ता है. देखते-देखते 10 वर्ष बीत गये. लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार का मानना है कि भारत को आगे बढ़ाना है, तो राज्यों को भी आगे बढ़ाना होगा. राज्यों को उदासीन रख कर, उपेक्षित रख कर आगे नहीं बढ़ सकते हैं. सभी राज्यों को विकास में सहायक होना होगा. केंद्र सरकार राज्यों की ऊंगली पकड़ कर साथ चलना चाहती है. हेमंत सोरेन को कभी दिल्ली नहीं आना पड़ा, न मेमोरेंडम देना पड़ा. हम सामने लेकर आये हैं. रॉयल्टी बढ़ायी गयी. इससे राज्य को 400 करोड़ रुपये का फायदा होगा.सरकार नागरिकों की हथेली में होगी डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा : सरकार हिंदुस्तान के नागरिकों की हथेली में होगी. मोबाइल फोन में पूरी-पूरी सरकार होगी. सामान्य से सामान्य आदमी सरकार तक पहुंच पायेगा. उन्होंने लोगों से पूछा : केंद्र सरकार इतनी तेज गति से क्यों चल रही है. फिर कहा : देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनवायी है. अस्थिरता होती, गंठजोड़ की दुनिया होती, तो हम इस विश्वास के साथ कदम नहीं उठा पाते. पूर्ण बहुमत, स्थिर शासन का महत्व झारखंड के लोग भी समझें.नये सपने हों, नयी ऊर्जा होउन्होंने कहा : झारखंड उम्र के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है. 13-14 वर्ष की उम्र जिस तरह व्यक्ति के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, माता-पिता स्पेशल केयर रखते हैं. उसी तरह राज्य के जीवन में भी 13 से 18 वर्ष महत्वपूर्ण है. आपको तय करना है कि जब झारखंड 18 वर्ष का होगा, तो कैसा होगा. झारखंड के सपने कैसे हों, योजना कैसी हो. योजना चलानेवाले कैसे हों. 13 से 18 वर्ष के महत्वपूर्ण समय में झारखंड नयी ऊंचाई को छू सके, नये सपने हों, नयी ऊर्जा हो. पांच परियोजनाओं का शुभारंभ किया प्रधानमंत्री ने पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा निर्मित 1600 करोड़ रुपये की पूर्व से पश्चिम को जोड़नेवाली प्रेषण लाइनों को जहां राष्ट्र को समर्पित किया, वहीं इंडियन ऑयल, एनटीपीसी और दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. साथ ही गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की जगदीशपुर से हल्दिया को जोड़नेवाली 10,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी गैस ग्रिड योजना पर तेजी से काम करने की घोषणा की.बेड़ा में पावर ग्रिड सब स्टेशन बेडो में बने 765 किलो वोल्ट के पावर ग्रिड के सब स्टेशन को देश को समर्पित किया. यहां बनी 392 किलोमीटर लंबी उच्च क्षमता की रांची-धर्मजयगढ-सिपत विद्युत पारेषण लाइन से पहली बार पूर्वी क्षेत्र को पश्चिमी क्षेत्र से जोडा गया है. यह परियोजना लगभग 1600 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हुई है.पीएम की टिप्पणी : इस लाइन से 21 सौ मेगावाट विद्युत का संचार पूरब से पश्चिम और पश्चिम से पूरब किया जा सकेगा. इस परियोजना से झारखंड को तेजी से विकास के रास्ते पर आगे ले जाया जा सकेगा.जसीडीह तेल टर्मिनल इंडियन ऑयल कारपोरेशन के जसीडीह तेल टर्मिनल को देश को समर्पित किया, जो देवघर के जसीडीह में 26 एकड़ भूमि पर 109 करोड़ रुपये की लागत से बना है.पीएम की टिप्पणी : इस टर्मिनल के बन जाने से पूर्वी भारत में और विशेषकर झारखंड में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति में सुधार ह७ोगा.कर्णपूरा बिजली परियोजना उत्तरी कर्णपुरा में एनटीपीसी की 11 वर्षों से लंबित बिजली परियोजना के कार्य का शुभारंभ किया. यहां 660 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण होना है.पीएम की टिप्पणी : पिछली सरकार ने इस परियोजना को लगभग डेढ़ दशक तक लटका कर रखा, लेकिन इस स्थिति को अब बदलना है. उनकी सरकार 15,000 करोड़ रुपये की इस विद्युत परियोजना को 2017-18 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखती है और इससे झारखंड को 230 मेगावाट बिजली मुफत मिलेगी. इस परियोजना के बनने से राज्य का अंधेरा दूर हो सकेगा.नयी इन्क्यूबेशन सुविधा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के रांची केंद्र में नयी इन्क्यूबेशन सुविधा के निर्माण का शिलान्यास किया, जो 22 हजार वर्ग फीट में बन कर तैयार होगा. पीएम की घोषणा : इसकी तर्ज पर धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो और देवघर समेत चार अन्य शहरों में ऐसे सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाने की घोषणा की.सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के रांची केंद्र का ऑनलाइन शिलान्यास किया. रांची से से राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन का शुभारंभ किया, जिसके लिए उन्होंने देश के पूरे गांवों को ब्राड बैंड सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य बताया. प्रधानमंत्री ने कहा : वह देश के सभी गांवों और ग्रामीण जनता के हाथ में सरकार को देखना चाहते हैं. वह इंटरनेट से इस प्रकार गांवों को जोड़ देना चाहते हैं कि जनता अपने किसी भी कार्य की जानकारी घर बैठे मोबाइल फोन पर ले सके. जनता अपनी सरकार से हाथ में रखे मोबाइल फोन से सदा जुड़ी रहे यही उनकी परिकल्पना है और इसके लिए वह काम कर रहे हैं. गैस पाइप लाइन योजना गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की 10,000 करोड़ रुपये की जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइप लाइन योजना के माध्यम से देश के विकास के लिए गैस ग्रिड स्थापित करने की घोषणा की.पीएम की टिप्पणी : इस पाइप लाइन के बन जाने से मार्ग के सभी शहरों वाराणसी, पटना, रांची, दुर्गापुर, गोरखपुर, कोलकाता आदि शहरों को घरेलू गैस की आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से होगी. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और प बंगाल जैसे विकास की दौड़ में पिछड़े राज्यों को लाभ होगा.भाषण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हूटिंग सात बार हुई नारेबाजी, मोदी ने की शांत कराने की अपीलरांची. सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हूटिंग की गयी, लेकिन उन्होंने अपना भाषण न सिर्फ पूरा किया बल्कि लोगों को मंच की गरिमा बनाये रखने की नसीहत भी दी. मुख्यमंत्री श्री सोरेन जैसे ही बोलने के लिए उठे, सभा में मौजूद सैकड़ों लोगों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया और बाद में वे ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे. बीच में कुछ लोगों ने राज्य सरकार विरोधी नारे भी लगाये. शोर बढ़ता देख प्रधानमंत्री ने हाथों से इशारा कर लोगों से शांत होने की अपील की. इधर वीआइपी दीर्घा में बैठे भाजपा नेता भी लोगों को शांत करा रहे थे. रघुवर दास अपनी जगह से उठ कर लोगों के बीच भी पहुंचे. बावजूद इसके मुख्यमंत्री के भाषण के दौराने नारेबाजी नहीं रुकी. इस बीच मुख्यमंत्री श्री कुछ देर थमे, लेकिन फिर उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा, ‘आप लोग प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मंच की गरिमा समझें और उसे बरकरार रखें.’ उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हरियाणा के कैथल में प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हूटिंग हुई थी. इसके बाद श्री हुड्डा ने आगे कभी भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्टेज पर न बैठने की घोषणा की थी. वहीं गुरुवार को ही महाराष्ट्र के नागपुर में हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वहां के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज च ाण ने भी प्रधानमंत्री के मंच पर न बैठने की घोषणा पहले ही कर दी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी पांच सौगात, डिजिटल इंडिया किया लांच, बोले
झारखंड में बदलाव की ताकतइन्होंने भी विचार रखेइससे पूर्व समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनने भी अपने विचार रखे.मंच पर ये थे मौजूदगर्वनर डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, सुदर्शन भगत, सांसद रामटहल चौधरी, प्रतिपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement