ग्रामीणों ने सीडीपीओ को बंधक बनाया

मामला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन में अनियमिततानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अधौरा ग्राम स्थित पासवान टोला में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका का चयन नियम के विरुद्ध कराने से आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने सीडीपीओ ऊषा रानी के साथ मारपीट की तथा एक घंटे तक बंधक बनाये रखा. चयन कराने गये बीडीओ वैभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

मामला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका चयन में अनियमिततानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अधौरा ग्राम स्थित पासवान टोला में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका का चयन नियम के विरुद्ध कराने से आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने सीडीपीओ ऊषा रानी के साथ मारपीट की तथा एक घंटे तक बंधक बनाये रखा. चयन कराने गये बीडीओ वैभव कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख लता देवी महिलाओं ने आक्रोश प्रकट करते व सीडीपीओ के साथ मारपीट किये जाने के दौरान वहां से भाग निकले. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों ने अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन कर सीडीपीओ पर निलंबन की मांग किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम सभा के दौरान सेविका पद के लिए तीन आवेदन प्राप्त होने पर बीडीओ ने उच्च शिक्षा प्राप्त आवेदिका के चयन की घोषणा कर दिया. उपस्थित महिलाओं ने बीडीओ द्वारा किये गये घोषणा पर सहमति व्यक्त किया. लेकिन सीडीपीओ ने उसे मानने से इनकार कर दी, जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गयी. ग्राम सभा रद्द करने की बात करते हुए सीडीपीओ अपनी गाड़ी में बैठ गयी, तभी आक्रोशित महिलाएं ने सीडीपीओ को गाड़ी से खिंचने लगी तथा मारपीट की. सीडीपीओ ऊषा रानी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा में सेविका चयन की प्रक्रिया चल ही रहा था कि बीडीओ ने बबिता देवी के प्राप्तांक का हवाला देकर सेविका चयन की घोषणा कर दी तथा बबीता देवी का चयन होना ही चाहिए. सीडीपीओ ने बताया कि नियमावली में प्राप्तांक का कोई जिक्र नहीं है. इसी बात पर असहमति जताने पर उन्हें गाड़ी से खींच कर चयन पंजी पर हस्ताक्षर करने पर उन्हें महिलाएं विवश करने लगी. सीडीपीओ ने कहा कि वे घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायेगी, उन्होंने महिला आयोग में जाने की भी बात कही. इधर समाचार लिखे जाने तक सीडीपीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version