बीडीओ ने विद्यालय का निरीक्षण किया

कैप्शन 1 निरीक्षण करत बीडीओ गारू. गारू प्रखंड के बीडीओ अरबिंद कुमार लाल ने बारेसाड़ पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र के जंगलांे से घिरे आदिम जन जाति बहुल हेठड़ीह गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. हेठड़ीह के ग्रामीणों नें विद्यालय के प्रधानाध्यपक शंकर दयाल सिंह के बराबर अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय बंद होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

कैप्शन 1 निरीक्षण करत बीडीओ गारू. गारू प्रखंड के बीडीओ अरबिंद कुमार लाल ने बारेसाड़ पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र के जंगलांे से घिरे आदिम जन जाति बहुल हेठड़ीह गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. हेठड़ीह के ग्रामीणों नें विद्यालय के प्रधानाध्यपक शंकर दयाल सिंह के बराबर अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय बंद होने व मध्याह्न भोजन , पोषक तत्व नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ श्री लाल से की थी. शिकायत के आधार पर बीडीओ श्री लाल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्यालय बंद पाया गया. गांव की महिला मेहरी देवी, करलुश वृजिया,संतोष वृजिया, ग्रासिम के अध्यक्ष बजरंगी यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि विद्यालय हमेशा बंद रहता है. शिक्षक स्कूल नहींआते. इससे बच्चे गाय- बकरी चराने चले जाते हैं. ग्रामीण करलुश वृजिया ने बताया की कुछ बच्चे को पोशाक में शर्ट दिया गया, तो कुछ को पैंट. कई बच्चों को स्कर्ट ,पैंट नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के पास स्थित चापानल दो बर्ष से खराब है. ग्रामीणों ने बीडीओ श्री लाल को बताया कि विभाग के जेई बालदेव टूटू को चापानल मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगा चुके हंै. मगर अब तक चापानल के मरम्मत नहीं करायी गयी है. इससे बच्चे टेटूक नाला का पानी पीते हंै. बीडीओ ने स्कूल से थोड़ी दूर स्थित अर्द्ध निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version