युवकों को रोजगार देना हमारा मिशन : सुदेश…ओके

एक फोटो – 1 – पुल शिलान्यास करते विधायक -राहे प्रखंड के टुंटी नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सोनाहातू. विधायक सुदेश कुमार महतो ने गुरुवार को राहे प्रखंड मेंे सीरीडीह व सेरेंगडीह गांव के बीच टुंटी नदी पर बननेवाले पुल का शिलान्यास किया. पुल के निर्माण पर दो करोड़ नौ लाख रुपये खर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

एक फोटो – 1 – पुल शिलान्यास करते विधायक -राहे प्रखंड के टुंटी नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सोनाहातू. विधायक सुदेश कुमार महतो ने गुरुवार को राहे प्रखंड मेंे सीरीडीह व सेरेंगडीह गांव के बीच टुंटी नदी पर बननेवाले पुल का शिलान्यास किया. पुल के निर्माण पर दो करोड़ नौ लाख रुपये खर्च होंगे. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि हमने गांवों से बुनियादी समस्याओं को समाप्त किया है. अब हमारा मिशन गांव के हर युवक को रोजगार देना और राजनीति में एक नयी पीढ़ी को तैयार करना है. गांवों में एकजुटता से मिशन स्वत: पूरा होगा. शिलान्यास समारोह में जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, उपप्रमुख किरिटि महतो, रंगबहादुर महतो, रामापति मुंडा,कमला यादव, अजीत सिंह, प्रकाश सिन्हा, क्षेत्रमोहन महतो, सुभाष मुंडा, परमेश्वर महतो, महावीर प्रजापति, लहरू महली, प्रमोद सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version