दिल्ली पुलिस जांच के लिए रांची पहुंची

संवाददाता,रांची दिल्ली के शालीमार बाग थाना के दारोगा कृष्ण कुमार दिल्ली के हार्ट स्पेशलिस्ट दिनेश कुमार के घर तीन लाख रुपये की चोरी की जांच करने रांची पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने उनका सहयोग किया. डा दिनेश कुमार की पत्नी ने तीन लाख रुपये की चोरी की प्राथमिकी शालीमार नौकरानी रीना पर लगायी थी. रीना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 10:00 PM

संवाददाता,रांची दिल्ली के शालीमार बाग थाना के दारोगा कृष्ण कुमार दिल्ली के हार्ट स्पेशलिस्ट दिनेश कुमार के घर तीन लाख रुपये की चोरी की जांच करने रांची पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने उनका सहयोग किया. डा दिनेश कुमार की पत्नी ने तीन लाख रुपये की चोरी की प्राथमिकी शालीमार नौकरानी रीना पर लगायी थी. रीना के कॉल डिटेल के आधार पर पुरानी रांची निवासी आरोपी की बहन मीना से पूछताछ करने दिल्ली पुलिस डॉक्टर के साथ रांची पहुंचे थे. दिल्ली पुलिस ,कोतवाली महिला दारोगा पुष्पलता के साथ मीना को हिरासत लिया और कोतवाली थाना पहुंची. बताया जाता है कि रीना तीन लाख रुपये चोरी करने के बाद अपने प्रेमी सोनू के साथ जमशेदपुर भाग गयी. वह वहीं रह रही है. बताया जाता है कि डा दिनेश कुमार व उसकी पत्नी रीना के अकेले छोड़ कर कई बार अपने मायके चली जाती थी. रीना को हार्ट की समस्या था. उसका ऑपरेशन भी उनलोगों ने कराया था. डॉक्टर रीना को कपड़ा,खाना,मोबाइल खर्च के साथ छह हजार रुपये वेतन देते थे. डॉक्टर के संबंधी डा कृष्ण कुमार सागर दिल्ली पुलिस के साथ रांची आये हैं.

Next Article

Exit mobile version