रिम्स : खराब फ्रिज में रखे हैं जांच केमिकल
रांची: रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी में जांच के लिए रखा गया री-एजेंट (जांच का केमिकल) खराब फ्रिज में रखा गया है. इससे जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की संभावना रहती है. री-एजेंट को निर्धारित तापमान दो से आठ डिग्री पर नहीं रखने से उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ता है. सेंट्रल पैथोलॉजी में तीन दिन से फ्रिज […]
रांची: रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी में जांच के लिए रखा गया री-एजेंट (जांच का केमिकल) खराब फ्रिज में रखा गया है. इससे जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की संभावना रहती है.
री-एजेंट को निर्धारित तापमान दो से आठ डिग्री पर नहीं रखने से उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ता है. सेंट्रल पैथोलॉजी में तीन दिन से फ्रिज खराब है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा सूचना देने के बावजूद खराब फ्रिज को सही नहीं किया गया है.