ईचा डैम मामले में एलपीए दायर

वरीय संवाददाता रांचीखरकई नदी पर बननेवाले ईचा डैम में सिंगल पार्टी को टेंडर मिलने के मामले में जल संसाधन विभाग की ओर से एलपीए (अपील याचिका) दायर की गयी है. विभाग के नये सचिव बीके त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की है. गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने डैम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 10:00 PM

वरीय संवाददाता रांचीखरकई नदी पर बननेवाले ईचा डैम में सिंगल पार्टी को टेंडर मिलने के मामले में जल संसाधन विभाग की ओर से एलपीए (अपील याचिका) दायर की गयी है. विभाग के नये सचिव बीके त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की है. गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने डैम की निविदा में शामिल सोमा कंस्ट्रक्शन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे डैम का काम आवंटित कराने को कहा है. अब सिंगल बेंच के 24 जुलाई को दिये गये इस फैसले को डबल बेंच में यह कह कर चुनौती दी गयी है कि सिंगल टेंडर हो जाने पर यह काम आवंटित नहीं हो सकता है. गौरतलब है कि विभाग के निवर्तमान सचिव अविनाश कुमार ने विभाग के अभियंता प्रमुख-एक अरविंद कुमार के खिलाफ चिट्ठी लिख कर उन्हें व अन्य लोगों पर इस मामले में कोताही बरतने का आरोप लगाया था. लिखा गया था कि अभियंता प्रमुख सहित अन्य अभियंता किसी दबाव में एलपीए दायर करने से बच रहे हैं. अभियंताओं पर एलपीए दायर करने संबंधी फाइल गायब करने तथा खोजे जाने पर 13 अगस्त को खुद भी गायब रहने का आरोप लगाया गया था. दास को लगायी फटकार : जल संसाधन सचिव श्री त्रिपाठी ने ईचा डैम मामले में 21 अगस्त को सुबह 11 बजे बैठक बुलायी थी. इस बैठक में डैम के कार्यपालक अभियंता बीसी दास को अपने कक्ष में सचिव ने चेतावनी दी. कहा कि यदि यह काम आज नहीं हुआ, तो अंजाम भुगतना होगा. वहीं डैम के मुख्य अभियंता विवेकानंद मिश्रा पर तो सचिव इतने नाराज थे कि उन्हें उन्होंने अपने कक्ष में घुसने ही नहीं दिया. बैठक के तुरंत बाद याचिका दायर करने की कार्रवाई शुरू हो गयी.

Next Article

Exit mobile version