माइक्रोमैक्स ने सस्ता एंड्रॉयड किटकैट लांच किया
माइक्रोमैक्स ने सस्ता एड्रॉयड किटकैट फोन लांच किया है. 3799 रुपये में पेश किये गये इस फोन में चार इंच का डिस्प्ले है. 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर व 512 एमबी रैम दिया गया है. इसमे ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4.2 किटकैट है. इंटरनल मेमोरी चार जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक […]
माइक्रोमैक्स ने सस्ता एड्रॉयड किटकैट फोन लांच किया है. 3799 रुपये में पेश किये गये इस फोन में चार इंच का डिस्प्ले है. 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर व 512 एमबी रैम दिया गया है. इसमे ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4.2 किटकैट है. इंटरनल मेमोरी चार जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक किया जा सकता है. दो मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है. बैटरी 2000 एमएएच की है.कीमत : 3799 रुपये डिस्प्लेचार इंचप्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्जरैम512 एमबीमेमोरीचार जीबीकैमरादो मेगापिक्सल (मुख्य) व 0.3 मेगापिक्सल (आगे)बैटरी 2000 एमएएच