21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी की हत्या पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक

नयी दिल्ली. सरकार ने गुरुवार को देश के कई हिस्सों में कानून व्यवस्था की चिंताओं का हवाला देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारांे पर बनी विवादित पंजाबी फिल्म ‘कौम दे हीरे’ की शुक्रवार को प्रस्तावित रिलीज पर रोक लगा दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने […]

नयी दिल्ली. सरकार ने गुरुवार को देश के कई हिस्सों में कानून व्यवस्था की चिंताओं का हवाला देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारांे पर बनी विवादित पंजाबी फिल्म ‘कौम दे हीरे’ की शुक्रवार को प्रस्तावित रिलीज पर रोक लगा दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म देखने के बाद मिल कर यह फैसला किया. सेंसर बोर्ड प्रमुख लीला सैमसन ने यहां गृह मंत्रालय की सिफारिश के आधार पर फिल्म की समीक्षा करने के बाद कहा, ‘हमने फिल्म देखी और फैसला किया कि यह रिलीज नहीं होगी.’ उन्हांेने कहा, ‘गृह मंत्रालय की रिपोर्ट और फिल्म के प्रदर्शन से कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के आधार पर यह फैसला किया गया.’ गृह मंत्रालय ने फिल्म की विषयवस्तु को लेकर आपत्ति और गंभीर चिंता जतायी और सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस फिल्म को रिलीज के लिए दी गयी मंजूरी पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखे पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि यह फिल्म पंजाब और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर सकती है. गृह मंत्रालय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा कि फिल्म की कुछ सामग्री बेहद आपत्तिजनक है और यह समुदायों के बीच शत्रुता पैदा कर सकती है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि फिल्म दिवंगत प्रधानमंत्री के हत्यारों बेअंत सिंह, सतवंत सिंह और केहर सिंह पर कथित तौर पर आधारित है. इसमें कथित तौर पर उनके कृत्य का महिमामंडन किया गया है. ऐसी खबरें हैं कि सेंसर बोर्ड के सीइओ राकेश कुमार ने कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेकर फिल्म को हरी झंडी दे दी थी. कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में हाल में सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें