19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीरंदाजी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी झानो हांसदा प्रथम

जिम्नास्टिक में जैप-1 के मनोज कुमार थापा का दबदबा10वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद शुरूआज राज्यपाल करेंगे प्रतियोगिता का उदघाटनलाइफ रिपोर्टर @ रांची 10वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो गयी. 24 अगस्त तक चलनेवाली प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन शुक्रवार को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद सुबह 11.30 बजे जैप-1 परिसर में करेंगे. इस […]

जिम्नास्टिक में जैप-1 के मनोज कुमार थापा का दबदबा10वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद शुरूआज राज्यपाल करेंगे प्रतियोगिता का उदघाटनलाइफ रिपोर्टर @ रांची 10वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो गयी. 24 अगस्त तक चलनेवाली प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन शुक्रवार को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद सुबह 11.30 बजे जैप-1 परिसर में करेंगे. इस खेलकूद प्रतियोगिता में नौ टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को तीरंदाजी, वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी की स्पर्द्धाएं हुईं. महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेलवे की झानो हांसदा ने पहला स्थान पाया. दूसरे व तीसरे स्थान पर चाईबासा की क्रमश: ज्योति कुमारी व हिस्सी नाग रही. फुटबॉल में जैप ने कोयला क्षेत्र को 4-0 से व रेलवे को 7-0 से हराया. हॉकी में जैप ने कोल्हान को 5-0 से पराजित किया. रेलवे के खिलाफ होनेवाले दूसरे मुकाबले में उसे वॉकओवर का लाभ मिला. वहीं रांची पुलिस को भी दुमका के विरुद्ध वॉकओवर मिला. कबड्डी में जैप को रेलवे के खिलाफ वॉकओवर मिला, जबकि दूसरे मुकाबले में जैप ने कोयला क्षेत्र को 49-09 से हराया. वॉलीबॉल में भी जैप की टीम विजयी रही. उसने दुमका को 3-0 से पराजित किया. पुरुषों की 200 मीटर रेस में जैप-6 के प्रदीप तापे पहले, एसआइएसएफ के लक्ष्मण गोंदुआ दूसरे व चतरा के राहुल कुमार तीसरे स्थान पर रहे. वहीं महिलाओं की इसी स्पर्द्धा में जैप-10 की संगीता होरो पहले, चाईबासा की अलादी सोरेन दूसरे व जैप-10 की नूतन मिंज तीसरे स्थान पर रही.जिम्नास्टिक में जैप-1 का दबदबा रहा. छह में से चार इवेंट में जैप-1 के मनोज कुमार थापा शीर्ष पर रहे. वहीं दो इवेंट में जैप-2 के खिलाड़ी अव्वल रहे. पॉमेल हॉर्स में जैप-2 के जितेंद्र कुमार, वोल्टिंग टेबल में जैप-2 के बालेश्वर नायक पहले स्थान पर रहे. जैप-1 के मनोज कुमार थापा ने रोमन रिंग, हॉरिजोंटल बार, पैरालेल बार व फ्लोर एक्सरसाइज में प्रथम स्थान पाया. पहले दिन व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं के विजेता खिलाडि़यों को होटवार स्थित बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जैप डीआइजी सुमन गुप्ता ने पुरस्कृत किया. मौके पर कुलदीप द्विवेदी, निर्मल कुमार मिश्र, नवीन कुमार सिन्हा, अश्विनी कुमार सिन्हा, सुदर्शन मंडल, इंद्रजीत महथा, विजय आशीष कुजूर, बेंजामिन किंडो, आनंद प्रकाश, एमेल्डा एक्का समेत सभी प्रमंडल के मैनेजर व खिलाड़ी उपस्थित थे.ये टीमें भाग ले रही हैंझारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप), दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, रांची, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र, हजारीबाग, कोयला क्षेत्र, बोकारो, कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा, पलामू क्षेत्र, मेदिनीनगर, संताल परगना क्षेत्र, दुमका, रेल, विशेष शाखा व सीआइडी, प्रशिक्षण क्षेत्र (पीटीसी, नेतरहाट, टीटीएस जमशेदपुर, आदि).धावकों को लिया गया ट्रायलरांची. साई सैग रांची में गुरुवार को लंबी दूरी के धावकों का ट्रायल लिया गया. दो दिवसीय ट्रायल में पहले दिन राज्य के विभिन्न जिलों के 150 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया. इनमें रांची, सिंहभूम, दुमका, चाईबासा, गया, हजारीबाग, पलामू, गढ़वा समेत अन्य जिले शामिल हैं. शुक्रवार 22 अगस्त को ट्रायल का दूसरा दिन है. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे ट्रायल में 3000 मीटर, 5000 मीटर व 10000 मीटर की लंबी दूरी के धावकों का चयन किया जायेगा. ट्रायल में 16 से 23 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें