दुर्घटना में बिशप वेस्टकॉट के छात्र की मौत, दो घायल

नगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय स्थित रिंग रोड पर गुरुवार को डिवाइडर से स्कूटी के टकरा जाने से स्कूटी पर सवार तीन स्कूली छात्र गिर गये. इस घटना में एक छात्र प्रियांशु कुमार (13 वर्ष) के सिर में चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि उसके दोस्त अविनाश और यशवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 4:13 AM

नगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय स्थित रिंग रोड पर गुरुवार को डिवाइडर से स्कूटी के टकरा जाने से स्कूटी पर सवार तीन स्कूली छात्र गिर गये. इस घटना में एक छात्र प्रियांशु कुमार (13 वर्ष) के सिर में चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि उसके दोस्त अविनाश और यशवी घायल हो गये. प्रियांशु बिशप वेस्टकॉट स्कूल में आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था. अविनाश और यशवी भी उसी स्कूल के छात्र हैं.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. उसके बाद मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के अनुसार तीनों छात्र हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित पटेल पार्क के समीप के रहनेवाले हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर नरेंद्र मोदी को देखने के नाम पर घर से निकले थे. सभी पुंदाग होते हुए नयासराय रिंग रोड पहुंचे. रिंग रोड होते हुए उन्हें प्रभात तारा मैदान पहुंचना था. इसी बीच स्कूटी डिवाइडर से जा टकरायी और यह हादसा हुआ. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version