सीएम हाउस सहित राजधानी रांची के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आज निषेधाज्ञा, 2000 से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
ईडी के अधिकारी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास जाकर पूछताछ कर सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारी कर ली है.
रांची : सीएम आवास, राजभवन और इडी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में बुधवार को निषेधाज्ञा लागू रहेगा. निषेधाज्ञा सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस संबध में रांची एसडीओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कतिपय संगठनों, दलों द्वारा धरना-प्रर्दशन, जुलूस-रैली आदि किये जाने की सूचना है. इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है. इसके मद्देनजर धारा 144 निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस अवधि में इन इलाकों में बिना पूर्वानुमति के जूलूस, प्रदर्शन, घेराव, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला लेकर चलने पर रोक रहेगा.
सुरक्षा कड़ी, 2000 अतिरिक्त बल तैनात :
ईडी के अधिकारी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास जाकर पूछताछ कर सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारी कर ली है. इसके लिए मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने एडीजी अभियान डॉ संजय आनंद लाठकर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बार सुरक्षा में इडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर सहित विभिन्न चौक- चौराहों में 2000 अतिरिक्त जवान और पुलिस अफसर लगाये जायेंगे.
Also Read: CM हेमंत सोरेन के आने की सूचना मिलते ही सर्किट हाउस से सारे विधायक सीएम हाउस शिफ्ट हुए
मुख्यमंत्री के के बाहर जवानों की तैनाती के साथ सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. मुख्यमंत्री आवास के दोनों ओर बैरकेडिंग भी की जायेगी. इसके राजभवन के बाहर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरेकेडिंग की जायेगी. इडी के अफसरों को इडी ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास तक स्कॉट करके लाया जायेगा. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से इडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक प्रत्येक चौक- चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी.
इडी की कार्रवाई के दौरान अगर कोई विरोध- प्रदर्शन होता है, तो प्रदर्शनकारियों को बैरेकेडिंग के पास ही पुलिस रोकने का कार्य करेगी. इसके अलावा पुलिस यह भी प्रयास करेगी कि विरोध- प्रदर्शन करने वालों को मोरहाबादी मैदान के पास ही रोका जाये. पूरी व्यवस्था सुरक्षा की मॉनिटरिंग खुद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित अन्य पुलिस अधिकारी करेंगे.