रिंग रोड का काम बंद फिर भी लगा है क्रशर

रांची : मनातू में रिंग रोड फेज सात के लिए लगा क्रशर अब तक नहीं हटा है, जबकि रिंग रोड का काम दो साल पहले बंद हो गया है. समय से काम पूरा नहीं होने की वजह से सरकार ने एजेंसी श्रीनेत सांडिल्य व सोमदत्त बिल्डर्स को टर्मिनेट कर दिया गया था, पर इस एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 6:48 AM

रांची : मनातू में रिंग रोड फेज सात के लिए लगा क्रशर अब तक नहीं हटा है, जबकि रिंग रोड का काम दो साल पहले बंद हो गया है. समय से काम पूरा नहीं होने की वजह से सरकार ने एजेंसी श्रीनेत सांडिल्य व सोमदत्त बिल्डर्स को टर्मिनेट कर दिया गया था, पर इस एजेंसी ने सड़क बनाने के लिए जो क्रशर लगाया था, वह वहीं लगा हुआ है.

सरकार ने इस कंपनी को सड़क निर्माण के लिए जगह लीज पर दी थी, ताकि कंपनी वहां क्रशर लगा कर पत्थर तोड़ सके. लीज तीन वर्षो के लिए दिया गया था. यह अवधि भी गुजर गयी है. ऐसी स्थिति में वहां क्रशर के संचालन को पुलिस ने अवैध माना है. इतना ही नहीं यहां केग्रामीणों की लंबे समय से शिकायत रही है कि यहां अवैध रूप से पत्थर तोड़ने की वजह से उन्हें परेशानी होती है.

विस्फोट होने से घरों में कंपन्न हो रहा है. ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. कांके पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो पाया कि वहां अवैध रूप से विस्फोटक लगा कर उत्खनन किया जा रहा है. पत्थर तोड़ कर बेचा जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version