युवकों ने छीने मोबाइल सहमी हैं महिला टीटीइ
रांची: 58651 रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही महिला टीटीइ मालती कुजूर से लोहरदगा के इरगांव स्टेशन पर कुछ युवकों ने मोबाइल व बैग छीन लिया था. ट्रेन में सवार युवकों का कहना था कि मंगलवार को रांची में टिकट चेकिंग अभियान में मालती कुजूर और उनके सहयोगियों ने ही उन्हें पकड़वाया था. इस […]
रांची: 58651 रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही महिला टीटीइ मालती कुजूर से लोहरदगा के इरगांव स्टेशन पर कुछ युवकों ने मोबाइल व बैग छीन लिया था. ट्रेन में सवार युवकों का कहना था कि मंगलवार को रांची में टिकट चेकिंग अभियान में मालती कुजूर और उनके सहयोगियों ने ही उन्हें पकड़वाया था.
इस कारण मजिस्ट्रेट को दंड देना पड़ा. युवक कह रहे थे कि दंड का पैसा मिलने पर ही मोबाइल और पैसा वे लौटायेंगे. काफी मिन्नत के बाद उनका पर्स युवकों ने लौटाया, लेकिन मोबाइल अपने पास ही रख लिया. इस घटना से महिला टीटी में भय व्याप्त है. इस संबंध में मालती कुजूर ने जीआरपी में लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उनके साथ टीटीइ मसीरा सुरीन, दीप्ति कच्छप, एडलिन केरकेट्टा भी थीं. ये सभी देश की नामी हॉकी खिलाड़ी हैं, जो अपने देश के लिए खेल चुकी हैं.
प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही थी : बताया जाता है कि इन महिला टीटीइ की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही थी. विभाग के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने इस संबंध में एसएसपी को सूचित किया, तब जाकर प्राथमिकी दर्ज की गयी.