19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैप-01 का 144वां स्थापना दिवस मना, जवानों के करतब ने हैरत में डाला

जैप-01 का 144वें स्थापना दिवस पर जवानों के करतब देख सभी आश्चर्यचकित हो गये. स्थापना दिवस पर शहीदों को सलामी दी गयी. जैप के पुलिस उप महानिरीक्षक पटेल मयूर कन्हैयालाल ने कहा कि यह वाहिनी भारत की सबसे पुरानी वाहिनी है. इसकी स्थापना जनवरी 1880 में न्यू रिजर्व फोर्स के नाम से हुई थी.

जैप वन का इतिहास गौरवशाली रहा है. युद्ध भूमि से लेकर कर्तव्य परायणता तक यहां के जवानों की विशेष पहचान है. इसलिए इसकी सभी जगहों पर मांग रहती है. ये बातें अपर पुलिस महानिदेशक राज कुमार मल्लिक ने कहीं. वे शुक्रवार को जैप-01 के 144वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कही. उन्होंने कहा कि जैप-01 के जवानों की मांग काफी बढ़ी है. स्ट्रैंथ भी बढ़ा है. ऐसे में अब यहां जगह की कमी होने लगी है. इस कमी को दूर करने के लिए सरकार से दूसरी जगहों पर भी जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. इससे पहले मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और सलामी दी. जैप के पुलिस उप महानिरीक्षक पटेल मयूर कन्हैयालाल ने कहा कि यह वाहिनी भारत की सबसे पुरानी वाहिनी है. इसकी स्थापना जनवरी 1880 में न्यू रिजर्व फोर्स के नाम से हुई थी. वर्तमान में इस वाहिनी का नाम झारखंड सशस्त्र पुलिस है. इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (जैप-01) प्रभात कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. पुलिस उपाधीक्षक (जैप-01) ओम प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Undefined
जैप-01 का 144वां स्थापना दिवस मना, जवानों के करतब ने हैरत में डाला 5
परेड और रस्सा-कस्सी ने किया रोमांचित

इसके बाद मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी और परेड का आरंभ हुआ. परेड देख सभी आश्चर्यचकित हो गये. परेड में जैप वन की छह प्लाटून शामिल हुईं. बैंड पार्टी ने अपने प्रदर्शन से तारीफ बटोरी. बैंड की धुन ने सबको आनंदित कर दिया. इस दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. फिर वाहिनी के पदाधिकारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच रस्सा-कस्सी का मुकाबला हुआ, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मी विजेता बने. मेला परिसर में शहीद जवानों व पुराने अधिकारियों की तस्वीरें भी आकर्षण का केंद्र रहीं.

Undefined
जैप-01 का 144वां स्थापना दिवस मना, जवानों के करतब ने हैरत में डाला 6
ये बने समारोह के गवाह

इस अवसर पर सुमन गुप्ता, अखिलेश झा, वेणुकांत होमकर, असीम विक्रांत मिंज, वाइएस रमेश, नौशाद आलम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. आयोजन में जैप-01 के डीएसपी ओमप्रकाश नाग आदि का सहयोग रहा.

चार दिवसीय आनंद मेला का हुआ आगाज

जैप के स्थापना दिवस पर ओल्ड फुटबॉल मैदान में चार दिवसीय आनंद मेला का आगाज भी हुआ. उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार मल्लिक व रंजना मल्लिक ने किया. इससे पहले सभी अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. अतिथियों ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वागत गीत भी पेश किये गये.

Undefined
जैप-01 का 144वां स्थापना दिवस मना, जवानों के करतब ने हैरत में डाला 7
खुकरी, मिर्चा और आरा का खुरमा उपलब्ध

मेला में 97 स्टॉल लगाये गये हैं. यहां नेपाली खुकरी, दार्जिलिंग की झाड़ू और आरा की प्रसिद्ध मिठाई खुरमा की अच्छी-खासी बिक्री हो रही है. वहीं छोटा लाल मिर्चा, चॉकलेट, कपड़ा, आयुर्वेदिक दवा, बैग और बच्चों के खिलौने भी आकर्षित कर रहे हैं. लोग खाने-पीने के स्टॉल पर भी मनपसंद व्यंजन का स्वाद चख रहे हैं. मेले में स्कूटी के साथ-साथ पौधों की बिक्री हो रही है.

झूला का लोगों ने आनंद उठाया

आनंद मेले में लोग झूले का भी आनंद ले रहे हैं. यहां बड़ा झूला, टोरा-टोरा और जपिंग पैड आदि लगाये गये है. पहले दिन काफी संख्या में बच्चे भी मेला पहुंचे और मस्ती की. मेला में प्रवेश नि:शुल्क है. हर दिन सुबह 10 से रात 10 बजे तक आनंद मेला में मस्ती की जा सकती है. प्रत्येक दिन जैप-01 के बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे. रविवार को बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी. मेला का समापन सोमवार को होगा.

Undefined
जैप-01 का 144वां स्थापना दिवस मना, जवानों के करतब ने हैरत में डाला 8
मेले में उपलब्ध सामग्री और कीमत
  • खुकरी : 1000-5000 रुपये

  • झाड़ू : 100

  • खुरमा मिठाई : 500 रुपये किलो

  • लाल मिर्चा : 100 और 200 रुपये प्रति डिब्बा

  • नेपाली मिठाई : 100 रुपये पैकेट

  • बच्चों के खिलौने : 30-200

  • लेडीज बैग : 100-500

  • जैकेट : 1000-3000

Also Read: झारखंड: जैप-5 के 40 पुलिसकर्मियों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में 18 एडमिट, सभी खतरे से हैं बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें