Loading election data...

बुंडू में 1450 एकड़ जमीन का घोटाला, होगी जांच : झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को पूर्ववर्ती सरकार में बुंडू में हुए 1450 एकड़ भूमि घोटाले का दस्तावेज जारी किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बुंडू के जमीन घोटाला में गैरमजरूआ, आदिवासी रैयत व वन भूमि की जमीन को लैंड बैंक बनाकर हजारों एकड़ भूमि पूंजीपति घराने को दे दी गयी है. इसमें भाजपा से जुड़े लोग भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2020 2:33 AM
  • आरोप : लैंड बैंक बनाकर हजारों एकड़ भूमि पूंजीपतियों को दी गयी

  • तत्कालीन रजिस्ट्रार, भू राजस्व सचिव व भू राजस्व मंत्री की भूमिका पर उठाये सवाल

रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को पूर्ववर्ती सरकार में बुंडू में हुए 1450 एकड़ भूमि घोटाले का दस्तावेज जारी किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बुंडू के जमीन घोटाला में गैरमजरूआ, आदिवासी रैयत व वन भूमि की जमीन को लैंड बैंक बनाकर हजारों एकड़ भूमि पूंजीपति घराने को दे दी गयी है. इसमें भाजपा से जुड़े लोग भी शामिल हैं.

इस घोटाले में तत्कालीन रजिस्ट्रार, तत्कालीन भू राजस्व सचिव व भू राजस्व मंत्री की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. सुप्रियो ने कहा कि हेमंत सरकार में सभी जमीन घोटालों की जांच करायी जायेगी. साथ ही ऑनलाइन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की जांच होगी. गलत काम करने वाले को हेमंत सरकार में छूट नहीं दी जायेगी.

पूर्ववर्ती सरकार में 27 फरवरी 2019 को दो रजिस्ट्री हुई. इसका डीड नंबर 1881 और 1882 है. पहले डीड में जमीन शाकंबरी बिल्डर्स के मालिक चंद्रेश बजाज को बेची गयी है. चंद्रेश बजाज पवन बजाज के पुत्र हैं. पवन बजाज भाजपा आजीवन निधि के सदस्य भी हैं. इनका भाजपा नेताओं से करीबी रिश्ता रहा है.

वहीं दूसरे डीड में कोसी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड ने जमीन खरीदी है. इसके मालिक राहुल कुमार हैं, जो शैलेंद्र कुमार के पुत्र हैं. ये उन्नाव उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा की बेची गयी 1450 एकड़ जमीन में से 228.65 एकड़ जमीन वन भूमि की है. वहीं 714.92 एकड़ जमीन रैयती व 513.13 एकड़ जमीन गैरमजरूआ है. इस जमीन को घालमेल कर बेचा गया है.

Next Article

Exit mobile version