टेंपे पलटा, तीन महिलाएं घायल…ओके
फोटो १,२,३ सभी घायल.खूंटी. तिरला के समीप गुरुवार की सुबह एक टेंपो के पलट जाने से उसपर सवार झरिया महिला मंडल मुरहू की तीन सदस्य घायल हो गयीं. घायलों में जोजोटोली निवासी शांति ऑड़ेया, सगा निवासी एलिस मुंडू व बारूडीह निवासी कीता मंुडू शामिल हैं. सभी का खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया.जानकारी […]
फोटो १,२,३ सभी घायल.खूंटी. तिरला के समीप गुरुवार की सुबह एक टेंपो के पलट जाने से उसपर सवार झरिया महिला मंडल मुरहू की तीन सदस्य घायल हो गयीं. घायलों में जोजोटोली निवासी शांति ऑड़ेया, सगा निवासी एलिस मुंडू व बारूडीह निवासी कीता मंुडू शामिल हैं. सभी का खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया.जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं टेंपो से रूतडीह गांव जा रही थी. तिरला के समीप कुत्ते को बचाने के क्रम में चालक ने टेंपो पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क पर पलट गयी. प्रेम कुमार व रवि गुप्ता ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.