रखे-रखे खराब हो गयी 100 साइकिल
फोटो : अनगड़ा 1 : कमरे में बंद पड़ी साइकिलेंछात्रों के बीच वितरण किया जाना थानिर्देश नहीं मिलने के कारण रखी रहीअनगड़ा. प्रखंड मुख्यालय से सटे प्राथमिक विद्यालय अनगड़ा के एक कमरे में कल्याण विभाग द्वारा मंगायी गयी करीब 100 साइकिल रखे-रखे खराब हो गयी. इन साइकिलों का वितरण स्कूली छात्रों के बीच किया जाना […]
फोटो : अनगड़ा 1 : कमरे में बंद पड़ी साइकिलेंछात्रों के बीच वितरण किया जाना थानिर्देश नहीं मिलने के कारण रखी रहीअनगड़ा. प्रखंड मुख्यालय से सटे प्राथमिक विद्यालय अनगड़ा के एक कमरे में कल्याण विभाग द्वारा मंगायी गयी करीब 100 साइकिल रखे-रखे खराब हो गयी. इन साइकिलों का वितरण स्कूली छात्रों के बीच किया जाना था. साइकिल पड़े रहने की जानकारी किसी अधिकारी को भी नहीं थी. मामले का खुलासा बुधवार को हुआ. जब किसी ने इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा को दी. सूचना पर प्रखंड प्रमुख श्री मुंडा बीडब्ल्यूओ कलेश्वर महतो के साथ प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, खिड़की से देखने पर पता चला कि अंदर 100 साइकिल रखी हुई है़ छानबीन करने पर पता चला कि वर्ष 2011-12 में स्कूली छात्रों के बीच वितरण के लिए प्रखंड मुख्यालय द्वारा 100 साइकिल अतिरिक्त मंगायी थी, लेकिन जिला से निर्देश नहीं आने के कारण उसका वितरण नहीं किया गया था़ बीडब्ल्यूओ कलेश्वर महतो ने बताया कि मरम्मत के बाद इन साइकिलों का वितरण छात्रों के बीच कर दिया जायेगा.