22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र चाहते हैं सशक्त जनादेश

मारवाड़ी कॉलेज में सेमिनार व कवि सम्मेलन का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमारवाड़ी कॉलेज में प्र्रयास द एफर्ट और मारवाड़ी कॉलेज की लिटररी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को झारखंड को कैसे सशक्त और समृद्ध बनायें विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें करीब 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. 20 विद्यार्थियों ने अपने पेपर […]

मारवाड़ी कॉलेज में सेमिनार व कवि सम्मेलन का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमारवाड़ी कॉलेज में प्र्रयास द एफर्ट और मारवाड़ी कॉलेज की लिटररी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को झारखंड को कैसे सशक्त और समृद्ध बनायें विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें करीब 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. 20 विद्यार्थियों ने अपने पेपर प्रस्तुत किये. सबने एक मत से झारखंड में एक सशक्त जनादेश और न्यायपालिका, व्यवस्थापिका की पेशकश की. सभी ने स्वीकार किया कि झारखंड के कोयले से पूरा देश रोशन है, पर झारखंड में अंधेरा कायम है. इसके लिए यहां के लोग भी कम दोषी नहीं हैं. सत्र के दूसरे भाग में विश्व हिंदी साहित्य परिषद, झारखंड द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें परिषद के झारखंड अध्यक्ष डॉ विनय भरत ने अपनी कविता तुम एक थार की रेगिस्तान से नये कवियों का आ ान किया. कवित्री मनीषा ने कहा : लड़की जिसे कहते हैं घर की आन/उसी की सब लेते हैं जान. वहीं सादिया ने मां कविता से आंखों में बरबस आंसू ला दिये. नये जमाने के रंग में पुरानी सी लगती है जो/ आगे बढ़ने वाले के बीच पिछड़ी लगती है जो. साफिया नेहा की नज्म रक्त समाज को जोड़ती है– रक्त बह रहा वहां भी/ रक्त बह रहा यहां भी / कट रहे हो तुम भी/ कट रहें हैं हम भी. साथ ही साथ स्मृति आनंद और मो आसिफ की कविताओं पर श्रोता झूमते नजर आये. बेहतर प्रदर्शन के लिए कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इनमें रितिका यदुवंशी ( प्रथम), मो आसिफ (द्वितीय), सादाब यूसुफ (तृतीय), राहुल भट्टाचार्यजी (सांत्वना), प्रितेश मिश्रा (सांत्वना) शामिल हैं. विशेष पुरस्कार अमन प्रभाकर को दिया गया. इसके अलावे पांच युवा कवियों को आधुनिक साहित्य (साहित्यिक त्रैमासिकी) देकर सम्मानित किया गया. प्रो आरके तांतिया, प्रो नीना पियाली गुप्ता और प्रो अनीता शेखर ने जज की भूमिका निभायी. इस अवसर पर प्रो अजय मलकानी , प्रो गोबर्धन मेहता, प्रो अनिता सिंह आदि मौजूद थीं. कार्यक्र म के संयोजक डॉ विनय भरत ने मंच संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें