दबे-कुचलों की आवाज है बसपा : सुदेश्वर
नगरऊंटारी (गढ़वा). बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जलक्रांति भवन में सुदेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव राम ने कहा कि दबे-कुचले लोगों की आवाज बसपा है. उन्होंने कहा कि पूरे विस क्षेत्र में बसपा जो समर्थन मिल रहा है, उससे बसपा प्रत्याशी की जीत तय […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जलक्रांति भवन में सुदेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव राम ने कहा कि दबे-कुचले लोगों की आवाज बसपा है. उन्होंने कहा कि पूरे विस क्षेत्र में बसपा जो समर्थन मिल रहा है, उससे बसपा प्रत्याशी की जीत तय है. घोषित प्रत्याशी सोगरा बीबी ने कहा कि हमेशा इस क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का सहयोग उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा संघर्ष करेंगी. युवा बसपा नेता अजय वर्मा ने कहा कि पिछड़ी जातियों का उत्थान बसपा ही कर सकती है. उन्होंने लोगों को बसपा से जुड़ने को अपील की. बैठक में भवनाथपुर विस क्षेत्र में बूथ कमेटी का गठन शीघ्र करने का निर्णय लिया गया. बैठक को रमना प्रमुख उर्मिला देवी, विश्वनाथ चंद्रवंशी, ललू राम, महेंद्र सिंह, दिनेश राम, गुलाम अली, ललित सिंह, अनवर झंकार, निर्मल पासवान, इस्माइल अंसारी आदि ने संबोधित किया. संचालन विश्वनाथ राम रवि ने किया.