profilePicture

योजना एक, प्रशासनिक स्वीकृति दो स्थानों से

कुडू (लोहरदगा). कुडू पंचायत के एक विकास कार्य का दो अलग-अलग विभागों से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसे प्रशासनिक महकमे की लापरवाही कहें या फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मजाक. कुडू पंचायत में ग्रामीण पथ निर्माण योजना के तहत ग्रामसभा के माध्यम से मोइन खान के घर से चर्तुभूज साहू के घर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

कुडू (लोहरदगा). कुडू पंचायत के एक विकास कार्य का दो अलग-अलग विभागों से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसे प्रशासनिक महकमे की लापरवाही कहें या फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मजाक. कुडू पंचायत में ग्रामीण पथ निर्माण योजना के तहत ग्रामसभा के माध्यम से मोइन खान के घर से चर्तुभूज साहू के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गयी थी. कार्य बारिश के कारण प्रारंभ नहीं हो पाया था. दूसरी तरफ इसी सड़क को बीआरजीएफ के तहत लघु सिंचाई विभाग द्वारा रहमत नगर करते हुए विकास योजना के लिए निविदा निकाल दिया. मामला संज्ञान में आते ही कुडू मुखिया नीलू देवी ने उपायुक्त परमजीत कौर को आवेदन देकर मामले की जांच एवं लघु सिंचाई विभाग से होने वाले कार्य को स्थगित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version