हजारीबाग में बनेगा कृषि का सेंटर ऑफ एक्सलेंस

एक हजार करोड़ बीएयू से लेगामनोज सिंह, रांचीहजारीबाग के गौरिया करमा में कृषि विभाग का सेंटर ऑफ एक्सलेंस बनेगा. इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के बीज प्रक्षेत्र से यह जमीन ली जायेगी. इस पर 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

एक हजार करोड़ बीएयू से लेगामनोज सिंह, रांचीहजारीबाग के गौरिया करमा में कृषि विभाग का सेंटर ऑफ एक्सलेंस बनेगा. इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के बीज प्रक्षेत्र से यह जमीन ली जायेगी. इस पर 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने 25 अगस्त को रांची में इसकी घोषणा की थी. इसके लिए सरकार से जमीन उपलब्ध कराने को कहा था. 25 अगस्त की रात को राज्य के कृषि सचिव ने केंद्रीय मंत्री से मिल कर जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. विभागीय मंत्री की सलाह के बाद कृषि सचिव ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के गौरिया करमा स्थित बीज प्रक्षेत्र से जमीन देने को कहा है. इसके लिए एक पत्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है. बीएयू से जल्द कृषि विभाग को जमीन देने को कहा गया है. बीएयू को यह जमीन पशुपालन विभाग से मिली है. कृषि मंत्री ने कहा था कि झारखंड को पूर्वी क्षेत्र के कृषि संस्थान का केंद्र बनाया जायेगा. देश का पहला संस्थान होगाराज्य के कृषि सचिव विष्णु कुमार ने बताया कि यह देश का पहला अपने तरह का संस्थान होगा. इस तरह का कृषि संस्थान अभी देश में कहीं नहीं है. राज्य को इससे काफी फायदा होगा. वेटेनरी कॉलेज का प्रस्ताव भी तैयार कृषि विभाग ने गौरिया करमा में ही एक वेटेनरी कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए 111 एकड़ जमीन ली जायेगी. प्रस्ताव 88 करोड़ रुपये का है. जिसे वित्त विभाग के पास सहमति के लिए भेजा गया है. विभागीय सचिव श्री कुमार ने बताया कि वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद इसके निर्माण के लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version