निर्धारित भाड़ा से अधिक भाड़ा वसूलने का आरोप

संवाददाता, रांची अग्रेसन हितकारी सभा के सचिव ने प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ द्वारा निर्धारित भाड़ा से अधिक वसूलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रातू रोड से रवि स्टील का भाड़ा आठ रुपये है, लेकिन ऑटो चालक दस रुपये वसूल रहे हैं. उनका आरोप है कि महासंघ ने लोकल भाड़ा पांच रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

संवाददाता, रांची अग्रेसन हितकारी सभा के सचिव ने प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ द्वारा निर्धारित भाड़ा से अधिक वसूलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रातू रोड से रवि स्टील का भाड़ा आठ रुपये है, लेकिन ऑटो चालक दस रुपये वसूल रहे हैं. उनका आरोप है कि महासंघ ने लोकल भाड़ा पांच रुपये तय किया है, लेकिन रातू रोड से पिस्का मोड़ या कहीं भी लोकल भाड़ा पांच रुपये की जगह सात रुपये लिया जा रहा है. उन्होंने उपायुक्त व ट्रैफिक एसपी से उचित भाड़ा तय करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मन्नु ने कहा कि अधिक भाड़ा लेने की जानकारी नहीं है, लेकिन भाड़ा अधिक लिया जा रहा है, तो उसे सुधार लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version