तारा शाहदेव व रजंीत कोहली मामले में बैठक आज
संवाददाता रांची अंजुमन इसलामिया की ओर से तारा और रंजीत सिंह कोहली प्रकरण पर गुरुवार चार सितंबर को रहमानिया मुसाफिर खाने में शाम सात बजे से उलेमा, खोतेबा, पंचायतों, संगठनों व बुद्धिजीवियों की एक बैठक बुलायी गयी है. यह निर्णय बुधवार को इबरार अहमद की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की विशेष बैठक में लिया गया. […]
संवाददाता रांची अंजुमन इसलामिया की ओर से तारा और रंजीत सिंह कोहली प्रकरण पर गुरुवार चार सितंबर को रहमानिया मुसाफिर खाने में शाम सात बजे से उलेमा, खोतेबा, पंचायतों, संगठनों व बुद्धिजीवियों की एक बैठक बुलायी गयी है. यह निर्णय बुधवार को इबरार अहमद की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की विशेष बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि इस मामले में कुछ राजनीतिक दल फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे रोकने की पहल जरूरी है. बैठक में प्रो एमएन जुबैरी, मोख्तार अहमद, मो नौशाद, मो जबीउल्लाह, हाजी मो बेलाल कुरैशी, मो नसीम गद्दी,शाहिद अख्तर, एनामुल हक, मो सलीम, मो शाहिद, शेख मो उमर, मो शहजाद, अशफाक आलम, मो नकीब, फजल करीम, हसीब अख्तर, हाजी मो नवाब व अन्य मौजूद थे.