एक्सआइपीटी में इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स वर्कशॉप
संवाददाता रांची जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी, बरगांवा में बुधवार को ओटीएस साइंस सेंटर व विज्ञान प्रसार, नयी दिल्ली की ओर से इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने एनर्जी हार्वेस्टिंग व सिक्यूरिटी सिस्टम पर विभिन्न तकनीकों के प्रयोग द्वारा कई प्रोजेक्ट तैयार किये. […]
संवाददाता रांची जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी, बरगांवा में बुधवार को ओटीएस साइंस सेंटर व विज्ञान प्रसार, नयी दिल्ली की ओर से इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग व मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने एनर्जी हार्वेस्टिंग व सिक्यूरिटी सिस्टम पर विभिन्न तकनीकों के प्रयोग द्वारा कई प्रोजेक्ट तैयार किये. इनमें सोलर सिस्टर, विंड मिल, डार्क सेंसर, जीएसएम सेंसर, ट्रैफिक लाइट, प्रीपेड इलेक्ट्रीसिटी कनेक्शन, सिक्यूरिटी सिस्टम, स्पीड कंट्रोलर आदि मॉडल प्रमुख थे. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ केटी लुकस ने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हर दिन नये प्रयोग हो रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए अपने पाठ्यक्रम से नवीन तकनीक को जोड़ कर प्रयोगिक तौर पर समझने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रो अमूल्य नीरज खालखो, ओटीएस के बांच मैनेजर प्रदीप कुमार उपस्थित थे