अनुबंध बिजली कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया 12 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश
ऊर्जा मंत्री के साथ हुई बैठक में बनी सहमतिवरीय संवाददातारांची : बिजली कंपनियों में कार्यरत अनुबंध व मैनडेज कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया 12 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने दिया है. इनकी नियुक्ति के लिए ट्रेड टेस्ट होना है. टेस्ट की प्रक्रिया को गुरुवार से आरंभ कर 12 सितंबर […]
ऊर्जा मंत्री के साथ हुई बैठक में बनी सहमतिवरीय संवाददातारांची : बिजली कंपनियों में कार्यरत अनुबंध व मैनडेज कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया 12 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने दिया है. इनकी नियुक्ति के लिए ट्रेड टेस्ट होना है. टेस्ट की प्रक्रिया को गुरुवार से आरंभ कर 12 सितंबर तक पूरा करना है. कुल 2792 लोगों की नियुक्ति होनी है. झारखंड विद्युत तकनीकी सप्लाई श्रमिक संघ व बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मंत्री ने यह आदेश दिया. बैठक में विकास निगम के सीएमडी एसएन वर्मा, वितरण कंपनी के एमडी केके वर्मा, संचरण कंपनी के एमडी सुभाष सिंह समेत संघ के अध्यक्ष अजय राय, विजय सिंह, अमित कश्यप व अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि नियुक्ति नियमावली के तहत मैनडेज कर्मचारियों की टेस्ट ट्रेड परीक्षा होगी. इसमें संघ के लोग भी रहेंगे. वहीं बैठक में ग्रुप बीमा पांच लाख व दुर्घटना बीमा दो लाख करने पर सहमति बनी है. कर्मचारियों के वेज निर्धारित करने का फैसला छह दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. श्री राय ने बताया कि मंत्री ने इसे बोर्ड की बैठक में ले जाने का निर्देश दिया है.